Hot Posts

6/recent/ticker-posts

समस्त हिन्दू व समाजिक संग़ठनों ने दिया पूनम चौधरी को समर्थन गाज़ियाबाद मे बड़े बदलाव के संकेत

गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव में हिन्दू रक्षा दल प्रत्याशी पूनम चौधरी के समर्थन में उतरे हिन्दू व समाजिक संगठन रोचक हुआ मुकाबला, जैसे-जैसे गाजियाबाद 56 में विधानसभा उपचुनाव के मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे चुनाव और भी रोचक होता जा रहा है। पहले भाजपा और समाजवादी के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही थी, लेकिन अब गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव के इस दंगल में सभी हिन्दू संगठन हिन्दू रक्षा दल प्रत्याशी पूनम चौधरी के समर्थन में उतरकर मुकाबले को और भी दिलचस्प बना दिया है।
विजय नगर प्रताप विहार चुनावी कार्यलय में एक प्रेस वार्ता कर सभी हिन्दू संगठनों से उपस्थित वरिष्ठ पद अधिकारिओ ने कहा कि हम लोगों की तरफ से गाजियाबाद उपचुनाव लोकतंत्र और हिंदुत्व को बचाने के लिए लड़ा जा रहा है। इसके लिए हमने एक कमेटी गठित की है। इस मिशन को निम्न वार्डो, कॉलोनी , कस्बों और शहरों में जाकर समाजवादी और भाजपा की जातिवादी, युवा विरोधी और हिंसक विचारधारा को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। मुख्य रूप से संघठन मौजूद रहे जिनमे जन संख्या समाधान फाउंडेशन,हिन्दू जागरण, हिन्दू महासभा, भगवा रक्षक, हिन्दू युवा वाहिनी, नारी जागरण विकास संस्थान, रॉयल वाल्मीकि आर्मी, राष्ट्रीय स्वाभिमान दल, नव युवा शक्ति संघठन, समाजिक J. N. S. S H.U.V, RSSTRUST देव सेना,मानव एकता परिषद, डासना देवी मंदिर, उत्तराखंड कुमाऊ सभा, हिन्दू राष्ट्रीय सेना, जाट महासभा, भारतीय जागरण मंच वीरांगना वाहिनी,संगठन, विश्व हिन्दू स्वाभिमान संघ, विश्व मांगलाय सभा,के नेता मौजूद रहे और उन्होंने कहा कि हम पिंकी चौधरी के संघर्ष को नमन करते है की वो पिछले 25 वर्षो से दिल्ली एनसीआर गाजियाबाद व वेस्ट UP मे हिंदुत्व की आवाज को बुलंद तरिके से उठा रहे है और हमेशा गौमाता, हिन्दू परिवारों की सुरक्षा, लव जिहाद से बहन बेटी को बचाना और धर्म राष्ट्रीय के लिए हमेशा सबसे आगे रहते है,उन्होंने कहा कि आज कि जरूरत है कि अगर हम लोग आज पिंकी चौधरी के लिए एकत्रित नहीं हुए तो भविष्य मे कोई पिंकी चौधरी नहीं बन पाएगा कुछ बड़ी पार्टियां विकास का झुनझुना दिखाकर जनता को जातिवाद और टकराव में धकेलती हैं, फिर शासन करती हैं। साथ ही ये बड़ी पार्टियां लोकतंत्र को पार्टी तंत्र की ओर धकेल रही हैं।
संघठन के एक और संयोजक ने कहा कि पार्टी तंत्र के बढ़ने के कारण वास्तविक जनप्रतिनिधि का चुनाव बंद हो चुका है। इसलिए हमने गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव में कई प्रत्याशियों से संपर्क किया और सभी को देखने के बाद हमें हिन्दू रक्षा दल के संघर्ष और हिंदूत्व के प्रति समर्पण को देखा है इसलिए आज हम पिंकी चौधरी जी कि धर्म पत्नी पूनम चौधरी को समर्थन करना चाहिए। हमने विभिन्न वार्ड में भी इस बारे में जांच की, और पाया कि आज गाजियाबाद की जनता बदलाव के मुंड मे है और एक सच्चे और अच्छे हिंदूवादी प्रत्याशी कि तलाश मे है इसलिए भाजपा और समाजवादी दोनों को वोट नहीं देना चाहती, जिसके चलते हमने पूनम चौधरी को अपना समर्थन दिया है। इसके अलावा, उन्होंने बताया कि इस मामले में हम सबने अपने संगठनों की तरफ से एक पत्र जारी करा है  जिसमें बताया गया है कि गाजियाबाद विधानसभा के सभी कार्यकर्ता पूनम चौधरी के समर्थन में मतदान करेंगे, ताकि दोनों पार्टियां समझ सकें कि वोट की ताकत क्या होती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ