Hot Posts

6/recent/ticker-posts

समाजसेविका पायल लाठ ने स्कूल के बच्चों को खेल सामग्री देकर मनाया बेटे राजवीर का जन्मदिन

*सेहत बढ़िया रखने के लिए खूब खेलें: पायल लाठ*

बिलासपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल महिला संगठन बिलासपुर इकाई एवं पायल एक नया सवेरा की फाउंडर अध्यक्ष पायल लाठ के बेटे राजवीर ने अपने जन्म दिवस पर प्राथमिक शाला घोड़ादाना तारबाहर में बच्चों के खेल कूद की सामग्री प्रदान की। बता दें राजवीर लाठ हर साल अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने ही जमा किये गये पैसों से कुछ ना कुछ डोनेशन करते हैं। इस वर्ष भी इस परंपरा को निभाते हुए सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए बहुत सारे खिलौने लेकर अपनी माता जी के साथ विद्यालय पहुँचे। राजवीर को देखकर बच्चों में खुशी की लहर जागृत हो गई। बच्चों ने इतनी सारी खेल सामग्री जिसमे बैडमिंटन, बैट बॉल, कई प्रकार के बोर्ड गेम्स, बास्केटबॉल, फुटबॉल और कई अन्य सामग्रियां शामिल है। सभी खेल राजवीर और पायल लाठ ने बच्चों के साथ खेले। किसी बच्चे को बैडमिंटन पकड़ना सिखाया तो किसी बच्चों को निशाना लगाना। दोनों माँ एवं बेटे की जोड़ी बच्चों के साथ बच्चे बन गए थे। राजवीर ने बच्चों को जीवन मे खेल का महत्व बताया एवम माता पायल लाठ ने बच्चों को स्वास्थ्य , खेल कूद का महत्व बताया। सभी बच्चों को कहा कि जब भी कोई भी जरूरत हो हमें बताईये, हम सहयोग करेंगे। विद्यालय की प्रधान पाठिका पूजा तिवारी ने बताया कि संस्था को जब भी किसी प्रकार की जरूरत होती है पायल हमारी संस्था को मदद करती है। बेटे राजवीर ने एक वर्ष पूर्व अपने जन्मदिन के अवसर पर विद्यालय को ग्रीन बोर्ड दिया था। इस बार भी उन्होने फोन से पूछा कि बच्चों को किस चीज़ की जरूरत है और फिर वो विद्यालय में खेल सामग्री लेकर पहुंच गये। इतने कम उम्र में समाज सेवा की भावना को विद्यालय परिवार नमन करता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ