Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी को रोकने के लिए पुलिस का पहरा

शिक्षा के मुद्दे से भयभीत हैं प्रदेश सरकार - सीमा त्यागी

Ghaziabad :-आज गाजियाबाद में पन्ना प्रमुखों के साथ मीटिंग कर उपचुनाव में जीत का मंत्र देने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा है और हर बार की तरह गरीब बच्चो के लिए शिक्षा की आवाज बुलंद करने वाली गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी के सेक्टर 23 स्थित आवास पर पुलिस का पहरा बैठा दिया गया । सीमा त्यागी को नजरबंद करने की प्रक्रिया निरंतर चलती आ रही है इससे ये प्रतीत होता है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार शिक्षा के मुद्दे से भयभीत हैं गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी शिक्षा के मुद्दे पर वार्ता करने की बजाय हर बार मुझे नजरबंद करा देते हैं जो सरासर लोकतंत्र की हत्या करने के समान है अगर में गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के माध्यम से प्रदेश में 27000 सरकारी स्कूलों को बंद करने , आरटीई के गरीब बच्चो को शिक्षा का अधिकार दिलाने, सरकारी स्कूलों को दुरुस्त करने , सैनिक स्कूल खोलने , प्राइवेट स्कूलों द्वारा किताब कॉपी स्टेशनरी यूनिफॉर्म जूते मोजे और मोटी फीस के नाम पर की जा रही लूट पर अंकुश लगाने के लिए आवाज उठा रही हू तो ये गुनाह तो नहीं । मुझे गरीब बच्चो को शिक्षा दिलाने और प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए जिम्मेदारी मां सरस्वती जी ने दी है इसलिए सरकार को पता होना चाहिए कि ये हमारा इतिहास है कि जब नारी कोई संकल्प लेती है तो स्वयं भगवान उस संकल्प को पूरा कराने में अपनी समस्त शक्तियों लगा देते हैं मुख्यमंत्री जी मुझे नजरबंद करा कर मानसिक रूप से कष्ट तो दे सकते हैं लेकिन प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के संकल्प को तोड़ नहीं सकते । 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ