Hot Posts

6/recent/ticker-posts

हिन्दू रक्षा दल की प्रत्याशी पूनम चौधरी के रोड शो ने बढ़ाई भाजपा की चिंता?

गाजियाबाद विधानसभा 56 से हिन्दू रक्षा दल प्रत्याशी पूनम चौधरी ने रविवार को प्रताप विहार से मिलिट्री ग्राउंड, बिछल द्वार से होते हुए गाजियाबाद शहर से निकल कर डुंडाहेड़ा हेड़ा व क्रॉसिंग से विशाल रोड शो निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया जिसका नाम परिवर्तन रैली दिया इस दौरान सभी चौक चौराहो पर पूनम चौधरी का स्वागत पुष्प वर्षा व फूल मला से हुआ पूरी रैली मे अनुशासन देखने को मिला इस रोड शो में शिरकत करने के लिए गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में युवा, महिलाएं, पुरुष व बुजुर्ग पहुंचे और पूनम चौधरी को जीत का आशीर्वाद दिया। रैली मे सेकड़ो कि संख्या मे गाड़िया व हज़ारो कि संख्या मे लोगों से खचाखच भरा नजारा नजर आया और इस परिवर्तन रैली मे रोड शो में उमड़े गाजियाबाद वासियों का आभार जताते हुए पूनम चौधरी ने कहा कि आप सब पूनम पिंकी चौधरी बनकर 20 नवंबर को एक-एक वोट मेरे चुनाव चिन्ह पानी के टेंक पर डलवाने का काम करें ताकि मैं विधानसभा में विकास व आप लोगों के हितों की आवाज बुलंद कर सकूं।
पूनम चौधरी ने कहा कि मेरे साथ हजारों बहनों व परिवारों के अलावा पूरे गाजियाबाद की जनता का आशीर्वाद है और इस चुनाव में रिकॉर्ड वोटों से जनता उन्हें गाजियाबाद का विकास करने की जिम्मेदारी विधायक बनाकर सौंपने जा रही है। उन्होंने कहा कि 36 बिरादरी के आशीर्वाद से वो निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। पूरा गाजियाबाद मेरा परिवार है। परिवार की सेवा करना मेरा कर्तव्य है। पूनम चौधरी ने कहा कि गाजियाबाद की जनता के स्नेह, सहयोग व आशीर्वाद ने उन्हें और अधिक शक्ति प्रदान की है। चुनाव जीतकर विधानसभा में गाज़ियाबाद के लोगों के हितों की लड़ाई को वह किसी स्तर पर कमजोर नहीं पड़ने देंगी । पिछले 25 साल से मेरे पति पिंकी चौधरी जी हिन्दू भाईओ के हितो कि लड़ाई लड़ रहे और गो माता एंव लव जिहाद करने वाले जिहादिओं से लड़ रहे है , पिछले जन प्रतिनिधिओ ने विकास व जन समस्याओं को दूर करने का प्रयास ही नहीं किया। भाजपा विधायक ने गाजियाबाद का विकास करने की बजाय अपना विकास करना या फिर विशेष समुदाय को आगे बढ़ाने का कार्य किया है। पूनम चौधरी के शक्ति प्रदर्शन रोड शो के आगे भाजपा द्वारा योगी जी का रोड शो फीका पड़ गया है हिंदूवादी लोगो का समर्थन पूनम चौधरी को है ये बात साफ नजर आ रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ