Ghaziabad :- आईटीएस डेंटल कॉलेज के ओरल सर्जरी, पीरियडोनटोलॉजी एवं पीडीऐट्रिक एवं प्रिवेंटिव डेंटिस्ट्री विभागों के द्वारा दिनांक 15 से 16 नवंबर, 2024 तक बीडीएस इंटर्न्स के लिये दो दिवसीय क्लीनिकल एकेडमिक एनहांसमेंट कोर्स का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 85 इंटर्न्स ने भाग लिया जिसमें छात्रों को तीन समूह में विभाजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को दंत चिकित्सा के क्षेत्र में उनके क्लीनिकल ज्ञान में वृद्धि के साथ-साथ उन्हें नवीनतम उपचार की प्रक्रियाओं से अवगत कराना था।
इस दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान पहले समूह को ओरल सर्जरी विभाग की फैकल्टी द्वारा विभिन्न व्याख्यान प्रस्तुत किये गये जिसमें उन्होने सभी छात्रों को मैनेजमेंट ऑफ डेन्टोफेषियल ट्रॉमा विद क्लोज्ड रिडक्षन विषय से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी तथा डेमोन्स्ट्रेषन दिया। इसके साथ ही छात्रों को डेन्टल कास्ट पर डेंटोफेषियल ट्रॉमा के प्रबंधन में उपयोग की जाने वाली डायरेक्ट वायरिंग तकनीक पर लेक्चर दिया गया, और रोगी पर डायरेक्ट वायरिंग तकनीक का लाइव प्रदर्षन किया गया। इसके साथ ही छात्रों को डेंटोफेषियल ट्रॉमा के मरीजों में एरिच आर्क बार कैसे लगाया जाए के बारे में भी बताया गया।
पेरियोडॉन्टोलॉजी विभाग की फैकल्टी द्वारा ‘‘मैगनिफिकेशन एंड लेज़र इन डे-टू-डे पेरियोडॉन्टोलॉजी‘‘ विषय पर विभिन्न व्याख्यान एवं हैंड्स-ऑन प्रस्तुत किये गये। जिसमें उन्होने सभी छात्रों को डेन्टल लूप्स के उपयोग के सिद्धांतों तथा विभिन्न प्रकार के टांके लगाने की तकनीकों पर लाईव डेमोंस्ट्रेषन, एवं हैंड्स-ऑन कराया गया। इसके अलावा लेज़र टिष्यू इंटरैक्षन और लेज़र के अनुप्रयोग के मूल सिद्धांतों से परिचित कराने के साथ-साथ डेन्टल लूप्स लगाकर मरीजों पर उपयोग करने का क्लीनिकल ज्ञान और कौषल छात्रों समझाया।
पीडिएट्रिक एंड प्रिवेंटिव डेंटिस्ट्री विभाग की फैकल्टी द्वारा ‘‘पल्पेक्टोमी इन प्राइमरी टीथ‘‘, केस सिलेक्शन एंड एक्सेस ओपनिंग एवं बायोमैकेनिकल प्रिपेरेषन एंड औबटूरेषन विषयों पर व्याख्यान प्रस्तुत किये गये जिसमें उन्होंने सभी छात्रों को एक विशेष पल्पेक्टोमी प्रक्रिया में शामिल सभी चरणों पर विस्तृत व्याख्यान, डेमोंस्ट्रेशन एवं हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग के बारे में बताया। इसके साथ ही फैकल्टी ने छात्रों को केस चयन, पल्पेक्टोमी के लिये लोकल एनेस्थीसिया तकनीक, रबर डैम प्लेसमेंट और एक्सेस ओपनिंग पर गहन ज्ञान दिया तथा उन्हें बायोमैकेनिकल तैयारी, ऑबट्रेशन और पोस्ट एंडो रेस्टोरेशन के संबंध में विस्तृत जानकारी भी दी। इसके साथ ही छात्रों के लिये संपूर्ण पल्पेक्टोमी प्रक्रिया पर क्लीनिकल लाइव डेमोंस्ट्रेशन और हैंड्स-ऑन सत्र भी आयोजित किये गये।
इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी छात्रों को क्लीनिक एवं एकेडमिक के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ ज्ञान प्राप्त हुआ जिसके लिये सभी ने आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आरपी चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा को धन्यवाद दिया।
0 टिप्पणियाँ