Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अच्युतम आहार" विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया

गाजियाबाद के राम चमेली चड्ढा विश्वास गर्ल्स कॉलेज (आरसीसीवी) में आज दिनांक 24/11/24 को इंफोसिस फाउंडेशन के सहयोग से “युवाओं को कौशल प्रदान करके बड़े पैमाने पर प्रभाव पैदा करना” नामक प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं "अच्युतम आहार" विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को उद्योग की मांग के अनुसार आवश्यक कौशल और विशेषज्ञता से सशक्त बनाना था, जिससे वे तेजी से बदलते जॉब मार्केट में सफल हो सकें। कार्यक्रम के तहत, प्रशिक्षक श्री सौरभ शर्मा, जो कि एक प्रमाणित जीवन कोच हैं, ने उच्च मांग वाले क्षेत्रों में कौशल विकास और व्यावहारिक ज्ञान प्रदान किया। अगले 15 दिनों में प्रतिभागियों को प्लेसमेंट के अवसर दिए जाएंगे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉक्टर नीतू चावला ने कहा कि युवाओं को सशक्त बनाने और उनके उज्ज्वल भविष्य के निर्माण की दिशा में महाविद्यालय का एक महत्वपूर्ण कदम बताया। महाविद्यालय सदैव छात्राओं के उज्जवल भविष्य और उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रयासरत रहा है
 सेमिनार में अच्युतम आहर की संस्थापक निधि शर्मा ने छात्राओं को "अच्युतम आहार" (ऐसा आहार, जो अपरिष्कृत, न्यूनतम प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ जैसे सब्जियां और फल, साबुत अनाज,विभिन्न प्रकार के मेवे और बीज, स्वस्थ वसा और प्रोटीन के स्वस्थ स्रोत इत्यादि फ़ूड प्रोडक्ट्स जो स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है) के विषय में विस्तार से जानकारी दी! इसी के साथ ही इन्होने अपने उत्पादों की इंटर्नशिप के लिए भी छात्राओं को दिशानिर्देश दिए। सेमिनार में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ नीतू चावला, रजिस्ट्रार श्रीमती शशि खन्ना ,समन्वयक श्रीमती गीतांजलि खुराना तथा सभी विभागों के प्रवक्ता और छात्राएं उपस्थित रहे !

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ