Ghaziabad :- विधानसभा सत्र के दौरान दिनेश कुमार गोयल सदस्य विधान परिषद एवं विजय बहादुर पाठक सदस्य विधान परिषद द्वारा स्कूलों, हॉस्टलों, विधालयों के करीब पान, बीडी, सिगरेट आदि मादक पदार्थो के सम्बन्ध में कार्यवाही किये जाने का मुददा प्रमुखता के साथ उठाया गया था। जिसपर शासन के निर्देशानुसार मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने एनकॉर्ड की राज्य स्तरीय समिति की बैठक में निर्देश दिये है कि स्कूलों, हॉस्टलों के नजदीक मादक पदार्थों के हॉटस्पाटों को चिन्हित कर अभियान चलाकर मादक पदार्थो का सेवन व क्रय-विक्रय करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। मुख्य सचिव ने कहा कि इस अभियान के बाद यह सुनिश्चित किया जाए कि कार्यवाही के उपरान्त दूसरे स्थान पर हॉटस्पॉट न बनने पाए इसके लिए सम्बन्धित विभागों की ओर से नशा मुक्ति जागरूकता अभियान नियमित रूप से चलें, ताकि समाज में नशे के विरूद्ध आमजन जागरूक रहें। बैठक में बताया गया कि पूर्व में 212 हॉटस्पॉट चिन्हित किये गये, कार्यवाही के उपरान्त हॉटस्पॉट की संख्या घटकर 44 हो गयी है।
0 टिप्पणियाँ