गौतमबुद्ध :- पटवाडी गाँव में समाजवादी शिक्षक सभा द्वारा विचार गोष्ठी का आयोजन पिछडा वर्ग के प्रदेश सचिव श्री जय यादव के निवास पर सम्पन्न हुआ जहाँ पर मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. बी पांडेय जी एवं राष्ट्रीय महासचिव डॉ कुलदीप यादव ,डॉ महेंद्र नागर पूर्व लोकसभा प्रत्याशी, डा शशि यादव जिलाध्यक्ष महिला सभा गौतम बुद्ध नगर रहे!
बैठक में मुख्य रूप से शिक्षकों के हितों पर चर्चा की गयी कि किस तरह वर्तमान सरकार शिक्षकों के हकों पर जबरन डाका डाल रही है शिक्षक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी० पाण्डेय जी ने बताया कि समाजवादी पार्टी के मैनिफेस्टो में शिक्षकों के लिए क्या सुविधाएं दी जाएंगी! महिला सभा की जिलाध्यक्ष डा० शशि यादव ने कहा कि शिक्षक समाज को एक दिशा प्रदान करता है और समाजवादी विचारधारा ने हमेशा शिक्षकों का सम्मान किया है।
स्व० नेता जी स्वयं एक शिक्षक रहे थे और उन्होने शिक्षक की पीडाओं के निवारण उनके हितों के लिये आजीवन संघर्ष किया! बैठक के दौरान मंच संचालन की जिम्मेदारी जय यादव जी प्रदेश सचिव पिछडे वर्ग ने निभाई! शिक्षक सभा मेरठ मंडल के प्रभारी भाई मनोज शर्मा जी को बी० पाण्डेय जी ने शिक्षक सभा का राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किया गया।
भाई मनोज शर्मा जी को बहुत बहुत बधाई। कार्यक्रम में मेरठ से डा० अनीता पुंडीर राष्ट्रीय सचिव (शिक्षक सभा) ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई! बैठक में अक्षय चौधरी,राजेश गुर्जर नोएडा व उनकी टीम,मोहित यादव,योगेश गौतम,धनेश प्रधान,अफसर अली,ललित कुमार,राहुल आर्यन, सुनीता यादव,मुकेशरी यादव,खुशी,सुधीर तोमर,ललित कुमार,नीतीश तोमर,राकेश कुमार, आशुतोष पुंडीर इत्यादि ने अपना बैठक के दौरान विशेष सहयोग दिया । *डॉ शशि यादव* ज़िलाअध्यक्ष गौतमबुद्ध नगर महिला सभा समाजवादी पार्टी
0 टिप्पणियाँ