ग्रेटर नोएडा :- रविवार को समाजवादी महिला सभा द्वारा जिलाध्यक्ष डॉ. शशि यादव की अध्यक्षता में नोएडा के होशियारपुर गांव में समाजवादी महिला सभा की बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर समाजवादी महिला सभा की जिलाध्यक्ष शशि यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। प्रदेश में महिला असुरक्षित है। भाजपा नीयत और नीति से पूरी तरह से महिला विरोधी है। उन्होंने कहा कि महिलाओं का हित समाजवादी पार्टी में सुरक्षित है, पार्टी के सत्ता में रहते महिलाओं और बेटियों के उत्थान के लिए उत्कृष्ट काम किये गये थे।
इस मौके पर मुख्य रुप से नीतू यादव करहल, गौरा जी, नगर अध्यक्ष दनकौर अनीशा नगराध्यक्ष बिलासपुर ख़ुशी यादव कोषाध्यक्ष सुषमा जी जिला सचिव अनुराधा बिना यादव हरित यादव मीनू यादव रेणु भारद्वाज जिला सचिव दीसु भारद्वाज जिला सचिव अशर्फ़ी देवी माधुरी मिश्रा जिला सचिव पीतम के जिला सचिव रेखा कुंड माइटीकी सुमित्रा संजीदा वेगा सविता यादव माधुरी मिश्रा राजबाला वीरेन यादव वरिष्ठ नेता समाजवादी बिर बहादुर जितेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे, जिला अध्यक्ष महिला सभा डॉ शशि यादव गौतम बुध नगर
0 टिप्पणियाँ