Hot Posts

6/recent/ticker-posts

दिनेश गोयल सदस्य विधान परिषद द्वारा विधानसभा में नारी सुरक्षा व विद्यालय परिसर के आस-पास नशीली वस्तु पर प्रतिबन्ध लगाने हेतु उठायी आवाज

Ghaziabad :- विधानसभा में दिनेश कुमार गोयल सदस्य विधान परिषद व विजय बहादुर पाठक सदस्य विधान परिषद द्वारा कहा गया कि सरकार मिशन शक्ति नारी सुरक्षा को लेकर अभियान चला रही है। गांव-गांव घर-घर में शौचालय बनाये जाने का अभियान चलाकर करोडों रूपयों की धनराशि व्यय की जा रही है वही दूसरी तरफ उ0प्र0 के प्रत्येक थानों पर महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। प्रदेश के अधिकांश थानों में महिला शौचालय है ही नही, अगर है तो उनकी स्थिति बडी ही दयनीय है। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के अन्तर्गत पुलिस थाने है जिनमें से 24 ऐसे थाने हैं जहां पर महिला पुलिस कर्मियों के लिए महिला शौचालय नही है। हजरतगंज कोतवाली जोकि विधान भवन के पास ही है में भी महिला शौचालय नही है। महिला पुलिस कर्मियों तथा महिला वादकारियों के लिए महिला शौचालय थानों में न होने से खुले में जाने को जाने को मजबूर होना पडता है, *क्या सभी उत्तर प्रदेश के थानों में महिला शौचालयों के* इस लोक महत्व के इस प्रकरण पर अविलम्बनीय वक्तव्य की मांग की। साथ ही राजधानी लखनऊ सहित सभी जनपदों में *विद्यालय परिसर के आस-पास सिगरेट, पान, गुटखा के विक्रय की दुकानें धड़ल्ले के साथ चल रही है ऐसी सभी दुकानों को विद्यालय से एक निश्चित दूरी पर होना चाहिए*। स्कूल परिसर के पास सडकों के किनारे इस तरह की प्रतिबंधित दुकानें बेखौफ संचालित की जा रही है जहां पर छात्रों को सिगरेट पान-मसाले लेते देखा जा सकता है। छात्रों को ऐसे नशे से बचाने हेतु सरकार को कठोर कदम उठाने होगें जिससे छात्रों को पान, सिगरेट आदि के नशे से बचाया जा सकें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ