Ghaziabad :- रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद नॉर्थ एवं वरदान मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल द्वारा संयुक्त रूप से पुलिस भाइयों और उनके परिवारों के स्वास्थ्य की जांच हेतु एक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन रविवार, 1 दिसंबर 2024 को पुलिस लाइन ग्राउंड, हरसांव, गाजियाबाद में किया गया।
इस शिविर में सभी पुलिसकर्मियों और उनके परिवारजनों के लिए रक्त एवं शुगर जांच की सुविधा प्रदान की गई। साथ ही, परामर्श चिकित्सकों द्वारा शारीरिक जांच के बाद आवश्यक दवाइयों का निशुल्क वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस उपायुक्त, आईपीएस श्री सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी जी थे। उन्होंने अपनी उपस्थिति से सभी का उत्साहवर्धन किया और रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद नॉर्थ एवं वरदान मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की इस सराहनीय पहल के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।
इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद नॉर्थ के अध्यक्ष रोटेरियन सचिन गुप्ता एवं परियोजना अध्यक्ष रोटेरियन ललित जौसवाल ने सभी उपस्थित अतिथियों और वरदान मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के स्टाफ का आभार व्यक्त किया। क्लब की ओर से सभी के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई।
शिविर में क्लब सचिव रो. प्रमोद गोयल, रो. मोती गुप्ता, रो. पियूष गुप्ता, रो. के. डी. एस. जग्गी, रो. रजत गुप्ता और अन्य सदस्यों ने अपनी उपस्थिति और सहयोग प्रदान किया।
- रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद नॉर्थ
0 टिप्पणियाँ