Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बाबा साहेब का पूरा जीवन दलितों, पिछडों और महिलाओं की मुक्ति के लिये समर्पित रहा हम उनका अपमान नहीं होने देंगे:- डॉ शशि यादव

 गौतम बुद्ध नगर :-  गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर भड़के लोगों ने पूरे देश में धरना प्रदर्शन कर गृहमंत्री अमित शाह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त थी की मांग की इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी संगठन ने जिला गौतम बुद्ध नगर मुख्यालय पर संसद में देश के गृह मन्त्री अमित शाह द्धारा संविधान के रचियता डा बाबा साहेब अम्बेडकर का उपहास बनाये जाने के खिलाफ प्रदर्शन कर जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया एवम अमित शाह को मन्त्री मण्डल से बर्खास्त करने की जोर प्रदर्शन कर मांग की! समाजवादी महिला सभा की जिलाध्यक्ष डा शशि यादव ने बताया कि बाबा साहेब का पूरा जीवन दलितों पिछडों और महिलाओं की मुक्ति के लिये समर्पित रहा था, ऐसे महान व्यक्ति के बारे में ग्रह मन्त्री का बयान न केवल शर्मनाक है अपितु दलित पिछडों की प्रति भाजपा की घटिया मानसिकता को भी दर्शाता है! उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में अमित शाह को सार्वजनिक रूप से माफी माँगनी चाहिये!! धरना प्रदर्शन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने किया! जिसमें डा महेन्द्र नागर, इन्द्र प्रधान,फकीर चन्द नागर कुलदीप मोहित यादव मोहित भाटी विकास जतन प्रधान राहुल आर्यन विपिन कसाना हुकम सिंह भारती महेश चेयरमैन अनूप तिवारी जी उपदेश नागर और समस्त समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता और नेतागण महिला सभा की जिला सचिव दिशु भारद्वाज, अंजलि श्रीवास्तव समेत सैंकडों कार्यकर्ताओ की शानदार भागीदारी रही!! समाजवादी पार्टी ज़िंदाबाद अखिलेश यादव ज़िंदाबाद🚲 डॉक्टर शशि यादव समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष गौतमबुद्धनगर महिला सभा आदि पदाधिकारी शाहिद कार्यकर्ता मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ