Ghaziabad :- राम चमेली चड्ढा विश्वास गर्ल्स कालिज मे बीo एडo विभाग द्वारा छ: दिवसीय(वर्चुअल प्लेट फार्म गूगलमीट) एम.एस. एक्सिल की ट्रेनिंग के कार्यक्रम का आयोजन किया गया l
छ: दिवसीय प्रशिक्षण मे श्री अरूण कुमार त्यागी जी ,जो Microsoft trainer हैं , ने छात्राओ को MS Excel में बेसिक तथा एडवान्स की सभी बारीकियों के साथ साथ विभिन्न फार्मूला का प्रयोग करके कम समय में कैसे अपने कार्य को सरल बना सकते हैं ,का प्रशिक्षण दिया। सभी छात्राओं ने प्रशिक्षण के दौरान फॉर्मूला का प्रयोग स्वयं करके अभ्यास भी किया। इस प्रशिक्षण मे लगभग 60 छात्राएं तथा सभी शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहीं l आज प्रशिक्षण के समापन दिवस में बीo एडo विभाग की अध्यक्षा डॉ० बीना दलानिया जी के द्वारा श्री अरुण कुमार जी को अपना बहुमूल्य समय देने तथा छात्राओं का ज्ञानवर्धन करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
0 टिप्पणियाँ