Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी के निर्देशानुसार रात्रि होने से पूर्व ही महिला को पहुंचाई आवश्यक मदद

घर में आग लगने से सारा सामान जलकर खाक, महिला ने जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी से लगाई मदद की गुहार


*गाजियाबाद।* गुरुवार प्रात: जनसुनवाई के दौरान श्रीमती शन्नो पत्नी स्वर्गीय फरमान निवासी दीनदयाल पुरी नंदग्राम द्वारा एक प्रार्थना पत्र देते हुए जिलाधिकारी महोदय से मदद की गुहार लगाते हुए बताया कि गैस सिलेंडर में आग लगने की वजह से उनके घर में आग लग गई जिससे लड़की की शादी के लिए रखा सामान और घर का सभी सामान जलकर खाक हो गया। उन्होंने कहा कि मेरी चार लड़कियां व एक लड़का है। महोदय घर में अब खाने को भी कुछ नहीं बचा हुआ है, कृपया कर मेरी मदद की जाए। जिलाधिकारी महोदय ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उक्त मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित महिला को आवश्यक, आर्थिक सहित अन्य सहायताएं उपलब्ध कराई जाए। 
जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार श्री रवि कुमार तहसीलदार सदर ने रात्रि होने से पूर्व ही महिला को ठंड से बचाव हेतु पांच कंबल सहित घर में राशन से संबंधित आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई। साथ ही बताया कि घर जलने पर जो शासकीय सहायता दी जाती है वह उन्हें 24 घंटे में प्राप्त करा दी जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ