Ghaziabad :- पिछले कई दिनों से सेक्टर 23 संजय नगर यशोदा हॉस्पिटल के पास राजनगर नगर को जाने वाले कट को जाम मुक्ति के नाम पर बंद किय जाने को लेकर शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है यह कट जहां सेक्टर 23 की जनता को राजनगर जाने के लिए मुख्य मार्ग से जोड़ता है वहीं कट के माध्यम से सेक्टर 23 और आस पास की जनता वरदान हॉस्पिटल, सेंट्रल पार्क, सेंट पाल स्कूल, सेक्टर 10 और हिंट चौराहे तक आना जाना करती है इसी के साथ सेक्टर 23 से एलटी कट तक संयुक्त हॉस्पिटल सहित अनेकों सरकारी और प्राइवेट संस्थान है जहां प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन होता है अब जाम मुक्ति के नाम पर सेक्टर 23 से एलटी तक सभी कट को बंद कर आम जनता को परेशानी खड़ी कर दी गई है जिसको लेकर आज सेक्टर 23 और रहीसपुर की जनता के साथ तमाम संगठनों के प्रतिनिधियों वार्ड 67 के पार्षद अजय शर्मा, वार्ड 53 के पार्षद प्रतिनिधि एवं भाजपा के गोविंदपुरम मंडल के उपाध्यक्ष राजू चौधरी , भाजपा के मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी , गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी विवेक त्यागी , पूर्व पार्षद एवं वरिष्ठ समाजसेवी नरेंद्र चौधरी , व्यापार मंडल के अध्यक्ष विपिन गोयल महामंत्री हरीश शर्मा ,रहीसपुर सेवा संस्था के अध्यक्ष रविंद्र चौधरी एवं संरक्षक मनजीत चौधरी वी के अग्रवाल , अध्यक्ष आवासीय कल्याण समिति , संजनगर के साथ उपस्थित सैंकड़ों की संख्या में शामिल लोगों ने
संयुक्त रूप से मिलकर कट के समाधान के लिए जबरदस्त प्रदर्शन और नारेबाजी की ।जिसके बाद सभी मिलकर डीसीपी यातायात के पास गए और उनके साथ आधे घंटे की मीटिंग कर आम जनता को हो रही समस्या से अवगत कराया और वार्ड 67 के पार्षद अजय शर्मा के साथ सभी संगठनों प्रतिनिधियों ने डीसीपी यातायात को संयुक्त चिकित्सालय के पास नया यू टर्न बनाने के सुझाव के साथ ज्ञापन सौंपा । जिस पर डीसीपी यातायात ने कहा कि वो खुद जाकर सभी कटो की स्थिति के स्थल का निरीक्षण कर समस्या के समाधान का हर संभव प्रयास करेंगे । सेक्टर 23,रहीसपुर की आम जनता सहित तमाम संगठनों ने कट का अतिशीघ्र समाधान नहीं होने पर एक बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है इस मौके पर , पूर्व पार्षद नरेन्द्र चौधरी ,राजकुमार (राजू) पार्षदप्रतिनिधि वार्ड 53 ,बच्चू सिंह ,रविन्द्र चौधरी,उमेश चौधरी,राहुल चौधरी,वरुण चौधरी,मीनू चौधरी,विधुर चौधरी,अंकुर चौधरी,सुमित चौधरी,अम्बुज शर्मा,मोंटी चौधरी,प्रशांत चौधरी,मुकेश शर्मा,नीलू कुमार, रोहित चौधरी,फ़िरोज़,नितिन चौधरी,सौरव अरोरा,राकेश चौधरी मंत्री,सिद्धार्थ,राजेंद्र कुमार,गोपी चन्द,अनिल कुमार,नीलू कुमार,छोटे,कलुआ,फिरोज,सतपाल,नसम, ताहिर,साजिद,कालू,समीम,आसीन,शादिक,हुसैन, तुषार,इंतजार,मंजूर
दीपक सिरोही , राकेश चौधरी , राजीव , राजकुमार चौधरी , अमित नारंग , विशाल सिंह ,
सहित तमाम लोग उपस्थित रहे
सौजन्य से
अजय शर्मा पार्षद वार्ड 67 , पार्षद प्रतिनिधि राजू चौधरी वार्ड 53 , रईसपुर सेवा संस्था , नरेंद्र चौधरी, प्रदीप चौधरी ( मीडिया प्रभारी, भाजपा ) , विवेक त्यागी ( मीडिया प्रभारी जीपीए) , विपिन गोयल (अध्यक्ष व्यापार मंडल ), हरीश शर्मा महामंत्री व्यापार मंडल), वी के अग्रवाल अध्यक्ष , आवासीय कल्याण परिषद , संजय नगर
0 टिप्पणियाँ