साहिबाबाद। जनपद के साहिबाबाद क्षेत्र की कॉलोनी श्याम पार्क मेन में स्थित आर्यन एकेडेमी जू. हाई स्कूल ने भारतरत्न महामना मदन मोहन मालवीय और अटल बिहारी बाजपेई की जयंती के पावन अवसर पर केरल और बिहार राज्यों की झांकी की प्रदर्शनी का आयोजन किया और दोनों महापुरुषों का स्मरण कर अपने श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।
महामना मालवीय की जयंती पर आयोजित इन झांकियों में जहां एक ओर अध्यापिकाओ नेहा कुमारी, खुशबू शर्मा और मीनाक्षी भण्डारी के सहयोग से छात्रों अमित, तान्या, सिद्धि, नैन्सी, हर्ष, खुशी, पूनम, विजय, आदित्य, डिम्पी, रोहित, रुद्र, आनंद, नीरज, परीशा, आनया और देव ने केरल राज्य के पंडाल में वहाँ के सांस्कृतिक, व्यावसायिक, शैक्षिक परंपरा के अलावा धार्मिक चर्च, ओणम का त्योहार, अर्ध-नारेश्वर मंदिर, मनोरंजन के लिए नौका दौड़, संगीत के वाद्य-यंत्र, गाँव का सादा रहन-सहन को अपने हाथों से बनाए खूबसूरत माडल्स के माध्यम से अभिव्यक्त करने की खूबसूरत कोशिश की और स्कूल के पेरेंट्स व स्थानीय आगंतुकों की वाहवाही लूटी।
दूसरी ओर बिहार राज्य के पंडाल को अध्यापिकाओ संजना यादव और ज्योति ने छात्रों साक्षी, सिद्धार्थ, हैप्पी, शौर्य, निवेदिता, पूजा, सोनाक्षी सिंह, परिधि, सोनाक्षी राणा, कुमकुम, सृष्टि, तनिष्का, हरिओम, रौनिक, देव गौर, अर्पित, रिजा, सिमरन और साम्या के सहयोग से बिहार की ऐतिहासिक सांस्कृतिक विरासत को मॉडल्स के माध्यम से पेश करते हुए विश्व शांति स्तूप, छठ पूजा घाट, ग्लास ब्रिज, माडुबानी पैन्टीनगस, केसरिया स्तूप, काकोलट वॉटर फाल, बोध गया, नालंदा विश्वविद्यालय, महाबोधि टेम्पल इत्यादि को प्रदर्शित करते हुए बिहार को जीवंत कर दिया। दोनों राज्यों के पंडालों में ‘सेल्फ़ी पॉइंट’ पर छात्र और उनके पेरेंट्स सेल्फ़ी लेने में व्यस्त दिखाई दिए। खेलकूद व खान-पान के काउन्टर बच्चों के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र बने। कार्यक्रम के संयोजक स्कूल प्रबंधक ईशान गौड़ रहे।
प्रदर्शिनी का उद्घाटन श्याम पार्क मेन के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सत्यपाल सिंह चौहान व व्यापार मण्डल के अध्यक्ष चौ. महिपाल सिंह ने संयुक्त रूप से किया। वहीं बिहार राज्य के पंडाल का उद्घाटन भाजपा की अर्थला मण्डल की महिला उपाध्यक्ष भावना शर्मा ने तथा केरल पंडाल का उद्घाटन भाजपा अर्थला मण्डल की पूर्व अध्यक्षा जया गुप्ता ने रिबन काटकर किया।
0 टिप्पणियाँ