Ghaziabad :- रोटरी गाजियाबाद नॉर्थ एवं वरदान मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल द्वारा संयुक्त रूप से एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन दयाल पब्लिक स्कूल, विजय नगर, गाजियाबाद में रविवार, दिनांक 08/12/2024 को किया गया। इस शिविर में लगभग 310 रोगियों की जांच की गई। सभी की निःशुल्क रक्त और शुगर जांच की गई।
इस अवसर पर वरदान हॉस्पिटल की ओर से विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उपस्थित रही, जिसमें दंत चिकित्सक, नेत्र रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, श्वास रोग विशेषज्ञ एवं परामर्श चिकित्सक शामिल थे। डॉक्टरों ने रोगियों को जांच के बाद दवाइयां लिखकर दीं, जो रोटरी गाजियाबाद नॉर्थ की ओर से निःशुल्क वितरित की गईं।
शिविर के लिए आवश्यक निःशुल्क दवाइयों की व्यवस्था रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष रो रजत गुप्ता द्वारा प्रायोजित की गई।
शिविर के प्रोजेक्ट चेयरमैन रो के डी एस जग्गी का इस आयोजन में विशेष सहयोग रहा। उनके कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन के लिए क्लब की ओर से विशेष आभार प्रकट किया गया।
रोटरी गाजियाबाद नॉर्थ के अध्यक्ष रो सचिन गुप्ता ने सभी उपस्थित सदस्यों, रो रजत गुप्ता, प्रोजेक्ट चेयरमैन रो के डी एस जग्गी, और वरदान मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल की टीम का धन्यवाद प्रकट किया।
शिविर में रोटरी क्लब की ओर से निम्न सदस्य उपस्थित रहे और अपना सहयोग दिया:
सचिव रो प्रमोद गोयल, रो मुकुल गुप्ता, रो अनुपम जैन, रो पवन कोहली, रो राकेश जिंदल, रो रजत जिंदल, रो मुकेश अग्रवाल, रो संजय जैन, रो शिशिर अग्रवाल, रो वैभव गोयल, रो मनीष वशिष्ठ, रो पियूष गुप्ता, रो संयम तलवार।
एनीज की ओर से:
एनी सतविंदर कौर, एनी कल्पना गुप्ता, एनी शोभिना गुप्ता, एनी नीलू गोयल, एनी अंजू तलवार, एनी रावी जैन, और एनी कंचन अग्रवाल ने भी विशेष योगदान दिया।
वरदान मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल की ओर से:
डॉ हिमांशी भारद्वाज, डॉ राहुल देव, डॉ पंकज, डॉ मनीषा शर्मा, डॉ सभा राजपूत, श्री विक्रांत, श्री दीपक गोयल, श्रीमती पूजा, और वरदान की मेडिकल टीम ने सक्रिय योगदान दिया। उनके प्रयासों के लिए विशेष धन्यवाद दिया गया।
रोटरी गाजियाबाद नॉर्थ और वरदान हॉस्पिटल के इस सामूहिक प्रयास ने समाजसेवा का एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।
0 टिप्पणियाँ