गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा जिले के अपर जिला अधिकारी नगर गम्भीर सिंह को शिक्षा शिरोमणि सम्मान से नवाजा गया जीपीए द्वारा यह विशेष सम्मान उनको जिले के गरीब बच्चो को शिक्षा का अधिकार दिलाने , जिले मे बने पुस्तकालयों का नवीनकरण कराने, जिले में आरटीई एक्ट को प्रभावी ढंग से लागू कराने और हर पल हर क्षण अभिभावकों की हर संभव मदद के लिए तत्पर रहने के लिए दिया गया गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी और सचिव अनिल सिंह ने बताया कि गम्भीर सिंह जी एक ऐसे अधिकारी है जिनके मन और मस्तिष्क मे शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करना कूट कूट कर बसा है जब से वो हमारे जिले में आए है चाहे वो इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट के पद पर रहे हो या फिर अब एडीएम सिटी के पद पर हो हमें याद नहीं की कभी उन्होंने उनके कार्यालय में मदद के लिए आए किसी भी गरीब अभिभावक को उसके शिक्षा के अधिकार से वंचित होने दिया हो ये वो अधिकारी है जो आरटीई के गरीब बच्चो को शिक्षा का अधिकार दिलाने के लिए अपनी नौकरी को ताक पर रख राजनीति में ऊंचा रसूख रखने वाले दिल्ली पब्लिक स्कूल, राजनगर से अड गए थे इतना ही नहीं इन्हीं की सख्ती के कारण जहा सेक्टर 23 संजय नगर के देहरादून पब्लिक स्कूल को झुकने के लिए मजबूर होना पड़ा था वहीं उत्तम स्कूल फोर गर्ल्स जैसे नामी स्कूल को आरटीई के दाखिले लेने के लिए विवश होना पड़ा था । जिले की शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए तत्पर तेज तरार अधिकारी गम्भीर सिंह के हजारों उदाहरण उनकी शिक्षा के समर्पण और लग्न की कहानी बया करने के लिए भरे पड़े है ऐसे अधिकारी को सम्मानित करना हमारे लिए गर्व की बात है आज देश को गम्भीर सिंह जी जैसे देशभक्त अधिकारीयो की जरूरत है जो देश की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत कर राष्ट्र को प्रगति के पथ पर अग्रसर कर सके इस मौके पर अनिल सिंह, पवन शर्मा , धर्मेंद्र यादव, संजय शर्मा , राजू सैफी, नरेश कुमार, ज्योति , विपिन सिंह, मीनू , बबिता आदि मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ