Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गाजियाबाद के वार्डेंस को निःशुल्क दिखाई गई,साबरमती

Ghaziabad :- ललित जायसवाल जी द्वारा   फिल्म "साबरमती रिपोर्ट्स" सोमवार, को ओपेलेंट मॉल मे पी वी आर का एक शो बुक कर के श्री धार्मिक रामलीला समिति के सदस्यों, वरिष्ठ नागरिकों के समूह और सिविल डिफेंस गाजियाबाद के वार्डेंस को निःशुल्क दिखाई गई तथा मध्यांतर में जलपान की भी व्यवस्था की गई थी। 
हॉल की सभी 230 सीट्स सीनियर सिटीजन एसोसिएशन,श्री धार्मिक रामलीला समिति और सिविल डिफेंस गाजियाबाद के गणमान्य सदस्यों से भरी हुई थी और आए हुए सभी लोगों ने फिल्म का पूरा आनंद लेते हुए ललित जी का तहे दिल से अच्छी फिल्म दिखाने के लिए धन्यवाद दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ