Hot Posts

6/recent/ticker-posts

एचआरआईटी विश्वविधालय में फ्रेशर्स पार्टी का भव्य आयोजन

Ghaziabad :- एच आर आई टी विश्वविधालय, गाजियाबाद मे छात्र छात्राओं द्वारा ‘आरोहणम्’ फ्रेशर पार्टी 2024 का आयोजन किया गया I यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए एक यादगार अनुभव बन गया, जहां सभी ने मिलकर नए छात्रों का स्वागत किया और मनोरंजन से भरे पलों का आनंद लिया।
जिसमे विभिन्न विभागों के छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक बढ़ चढ़कर अपनी विशेष रुचि तथा कलात्मक प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया I कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज के कुलाधिपति डॉ. अनिल अग्रवाल, प्रति-कुलाधिपति डॉ. अंजुल अग्रवाल, प्रबंध निदेशक डॉ. वैशाली अग्रवाल, महानिदेशक डॉ. वी. के. जैन, कुलपति डॉ. डी. के. शर्मा, और प्रति कुलपति डॉ. एन. के. शर्मा; डीन डॉ० निर्दोष अग्रवाल के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया I विधार्थियो ने सांस्कृतिक नृत्य ,गायन प्रस्तुत किया तथा भारतीय संस्कृति के रंगो की छटा चारो तरफ बिखेरी ।
 कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपनी कलात्मक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में भारतीय और पश्चिमी संस्कृति का अनूठा संगम देखने को मिला।
• लोकप्रिय गानों जैसे "जन्नत का टुकड़ा", "मेरा सोनिया", "कंगना", "ख्वाब ऐसे देखे", और "ढोलना" पर प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया।
• विद्यार्थियों ने नृत्य, गायन, और अन्य कलाओं के माध्यम से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
  फ्रेशर समाहरोह मे मिस फ्रेशर पारखी जायसवाल, पल्लवी, कुशी, कुशी, उजाला, दिशा गुप्ता सौम्या चौधरी मिस्टर फ्रेशर आदित्य प्रताप सिंह, पंकज, अपूर्व त्यागी, शिवम कुमार मौर्य, लाकेन्द्र, अमन चुने गए। 
इस अवसर पर माननीय कुलाधिपति डॉ0 अनिल अग्रवाल जी के द्वारा सभी सफल छात्रों को पुरस्कार के साथ-साथ प्रमाण पत्र का वितरण किया I साथ ही विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में सहायक होते हैं I
 आयोजित कार्यक्रम डॉ0 अनिल त्यागी, डॉ0 एम के जैन, राजकुमार तेवतिया, विनोद कुमार, नवनीत शर्मा, धर्मेंद्र कुमार, गुरविंद कंसल, डॉ0 उमेश कुमार सिंह, श्री सी. एन. सिन्हा, सचिन कौशिक, रवि श्रीवास्तव, तथा अन्य सम्मानित लोग उपस्थित रहे I कार्यक्रम का संचालन अलका बंसल ने किया I
कार्यक्रम में अतुल भूषण, शबनम ज़ैदी, रजना शर्मा, डॉ0 पूजा अरोड़ा , डॉ0 वरूण त्यागी, जैन सिंह, डॉ0 नवीन राठी, डॉ0 अंजू रानी, डॉ0 एकलव्य सिंह, डॉ0 वीरेन्द्र कुमार, अरूण चौधरी, विनोद कुमार, हर्षिता गुप्ता, डॉ0 पी एस कौशिक, रशिमी त्यागी, गौरव शर्मा, डॉ0 नवनीत शर्मा, डॉ0 आयु कुमार जैन, शैलेन्द्र सोनी, डॉ0 रूपाजंली आचार्य ,फैसल खान, पूजा चौधरी, अंजलि गुप्ता, हेमलता, प्रियंका त्यागी, एकता झा, सोनिका शर्मा, कामिनी शर्मा, शुभंकर सिंह, अखिल कुमार, शिवानी त्यागी, पूर्णिमा तेवतिया, वंदना त्यागी, शिल्पी, काजल शर्मा, विभांशी त्यागी, निशा सैफी, डाॅ. अनामिका सिंह, अन्नू, दीप्ति अग्रवाल, ख्याति भारद्वाज, मानसी गोस्वामी, अमित यादव, आबिद मलिक, मोहित, शिव कुमार, राहुल कुमारअनुज कुमार, प्रीति चौधरी, पूनम कौशिक, ऋतु, रिया, शिव कुमार, दीपक कुमा, सोनू कुमार, शोभित खत्री राहुल, रवि कुमार, विकास कुमार, वासुदेव शर्मा आदि का सहयोग रहा I
आयोजन को सफल बनाने में अतुल भूषण (प्रशासनिक अधिकारी) का मुख्य योगदान रहा। इसके अलावा, शिक्षकों और कर्मचारियों का भी सराहनीय सहयोग रहा I कार्यक्रम का समापन छात्रों और शिक्षकों के सहयोग से एक यादगार शाम के रूप में हुआ

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ