Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शास्त्रीय विधा बच्चों में संस्कार पल्लवित करती है: श्रद्धा पांडेय

रेलवे स्थित लिटिल बनी स्कूल में नवल रंग कार्यक्रम का आयोजन

बिलासपुर,छत्तीसगढ़। श्री कला मंजरी कथक संस्थान के तत्वावधान में रेलवे स्थित लिटिल बनी स्कूल में नवल रंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सैक्रो की अध्यक्षा श्रद्धा पांडेय थीं। उन्होंने दीप प्रज्वल कर कार्यक्रम की शुरुआत की। साथ‌ ही छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शास्त्रीय विधा बच्चों में संस्कार पल्लवित करती है। इस् मौके पर मधु शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित थीं।
     नवल रंग कार्यक्रम में संस्था के छात्रों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुति दी। फैंसी ड्रेस, लोक नृत्य के साथ‌ ही बॉलीवुड लाइक डांस की मनमोहक प्रस्तुति रही। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण संस्था के छात्रों द्वारा कथक नृत्य की प्रस्तुति रही। इस अवसर पर कोरबा से आई नन्ही कथक साघिका पर्वतन योद्धा ने अपनी प्रस्तुति दी। उनके साथ उनके गुरु मोरध्वज भी उपस्थित रहे।
      फैंसी ड्रेस लावण्या जाधव प्रथम, अविषा चटर्जी द्वितीय, आयुषी शुक्ला तृतीय, डांस कंपीटिशन में यशश्वी मिश्रा प्रथम, अनावी चटर्जी दिव्तीय, प्रीशा शुक्ला तृतीय, बालीवुड लाइट डांस में प्रथम वंशिका मिस्त्री, द्वितीय जिज्ञासा चतुर्वेदी, अक्षया थवाईत तृतीय रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के सचिव व कथक सम्राट पंडित बिरजू महाराज के शिष्य रितेश शर्मा संस्था के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा संस्था की कोषाध्यक्ष शीला शर्मा का योगदान रहा। इस अवसर पर वंशिका शर्मा, श्रेष्ठा वर्मा, श्रीति बरुआ, शुभा केवट, ए रूपा महालक्ष्मी सहित बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे। गत दिवस रायगढ़ में हुए कार्यक्रम में यशस्वी मिश्रा, भाव्या देलसाव और आरवी थवाई ने प्रथम स्थान कथक में प्राप्त किया था। उन्हें पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ