Ghaziabad :- पहला टेस्ट शानदार तरीके से जीतने के बाद, भारतीय टीम संघर्ष कर रही है, पिछले मैच में जैसे-तैसे फॉलोऑन बचाने के बाद, बारिश की वजह से मैच ड्रॉ हो गया, चौथे टेस्ट के तीसरे दिन आज तक भी बल्लेबाज उसी तरह की गैर जिम्मेदारी बल्लेबाजी कर रहे हैं, रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत ज्यादातर बल्लेबाज साधारण तरीके से आउट हो रहे हैं, गेंदबाजी का सारा भार जसप्रीत बुमराह के कंधे पर रहा है सिराज या अन्य गेंदबाज उस प्रकार की गेंदबाजी नहीं कर रहे जो इस सीरीज को जीतने के लिए जरूरी है, किसी भी फैंस के लिए ये निराशाजनक होगा कि उसकी टीम न गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया को कम स्कोर पर आउट कर रही है न अच्छे स्कोर कर पा रही है ये समझ से बाहर है कि भारत के पास आईपीएल के लिए तो तमाम तेज गेंदबाज अर्शदीप, मयंक, आवेश खान आदि गेंदबाज हैं पर हमने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इसमें से किसी को नहीं चुना, जबकि हार्दिक पांड्या के रूप में हमारे पास बेस्ट ऑलराउंडर है, समझ नहीं आ रहा आखिर भारतीय चयनकर्ता किस आधार पर टीम का चयन कर रहे हैं.
पहले मैच को छोड़कर विराट हर बार एक ही गलती कर रहे ऑफ स्टांप के बाहर जाती गेंद पर अपना विकेट दे रहे हैं, रोहित शर्मा को ये समझ नहीं आ रहा कि वह कौन से क्रम पर खेलें, पंत का रवैया भी इसी प्रकार का रहा, हम अपनी युवा प्रतिभाओं को कब मौका देंगे? युवाओं की बात करें तो यशस्वी और रेड्डी ने अच्छा प्रदर्शन किया है पहला टेस्ट जीतने के बाद भारतीय टीम पर यह श्रृंखला जीतने का शानदार मौका था परंतु टीम उसे गवाती लग रही है बीसीसीआई को कोच गंभीर के बारे में भी सोचना पड़ेगा, पूर्व में भारतीय टीम को शर्मनाक हार न्यूजीलैंड से अपने घर में भी झेलना पड़ी, साथ ही हमें रोहित शर्मा का विकल्प भी ढूंढना पड़ेगा, युवा प्रतिभाओं को ज्यादा मौके देकर, भविष्य की टीम तैयार करने का.
0 टिप्पणियाँ