Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आईटीएस डेंटल कॉलेज में तीसरे एडवांस फेशियल एस्थेटिक्स कोर्स के तीसरे मॉड्यूल का आयोजन

Ghaziabad :- आईटीएस डेंटल कॉलेज, गाजियाबाद के पेरियोडोन्टोलॉजी विभाग द्वारा दिनांक 19 से 21 दिसंबर, 2024 को तीसरे एडवांस फेशियल एस्थेटिक्स कोर्स के तीसरे मॉड्यूल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिनमें निजी दंत चिकित्सक, कॉलेज के पूर्व छात्र, संस्थान के दंत चिकित्सक, एमडीएस के विद्यार्थी और कॉलेज के अध्यापक शामिल थे। यह कोर्स डेक्टोमैक्स इंटरनेशनल एकेडमी और प्रोफी विश्वविद्यालय, उज्बेकिस्तान के सहयोग से आयोजित किया गया था।

यह कार्यक्रम आईटीएस-द एजुकेषन ग्रुप के वाईस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा के सहयोग से आयोजित किया गया जिसका उद्देश्य मरीजों के बीच चेहरे के सौन्दर्य चिकित्सा के बारे में जागरूकता बढ़ाना तथा चेहरे के सौन्दर्य में वृद्धि की मांग करने वाले रोगियों की प्राथमिक वैकल्पिक लक्ष्यों को प्राप्त करना एवं रोगी को समग्र उपचार प्रदान करना है।
 
इस पाठ्यक्रम के गेस्ट स्पीकर डॉ आशीष कुमार सिंह एवं डॉ गौरव तिवारी थे, दोनों वक्ता फेशियल एस्थेटिक्स चिकित्सक के साथ-साथ अर्न्तरष्ट्रीय वक्ता भी है, जिन्होंने फेशियल एस्थेटिक्स पर इस तरह की अनेकों कार्यशालायें की है। कार्यक्रम के दौरान डॉ आशीष एवं उनकी टीम ने कॉस्मेटिक डेन्टिस्ट्री के अन्तर्गत चेहरे की सुदंरता को ज्यादा बढाने के लिए विभिन्न विकल्पों के बारे में सभी प्रतिभागियों को समझाया। इस पाठ्यक्रम का उद्देष्य प्रतिभागियों को बोटॉक्स एवं डर्मल फिलर्स द्वारा त्वचा को युवा सौन्दर्य प्रदान करना, लेज़र द्वारा बालों को कम करना, कैमिकल पील्स और अन्य फैषियल ऐस्थेटिक्स उपचार को सफलतापूर्वक एकीकृत करने के लिये तैयार करना है। कार्यक्रम के पहले दिन प्रतिभागियों को एलोपेसिया के निदान और परिणामों के लिए बायोलॉजिक्स का उपयोग करते हुए पीआरपी और आईपीआरएफ सहित नवीन उपचार प्रोटोकॉल की सम्पूर्ण समझ दी गयी। कार्यक्रम के दूसरे दिन मेलास्मा, त्वचा टोन और त्वचा की सुस्ती जैसी कॉस्मेटिक चिंताओं को दूर करने के लिए विभिन्न लेजर के अनुप्रयोग पर ध्यान केन्द्रित किया गया। इसके साथ ही डॉ आशीष एवं उनकी टीम ने तीसरे दिन त्वचा के स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए मेडी-फेशियल के फायदों के बारे में समझाया। इसके बाद प्रतिभागियों द्वारा मरीजों पर इन नवीनतम उपचारों का लाइव प्रदर्शन एव हैन्ड्स-ऑन किया गया। डॉ आशीष ने एमडीएस के विद्यार्थियों और अन्य दंत चिकित्सकों के लिये इस तरह के ज्ञानवर्धक मंच के आयोजन के लिये संस्थान को धन्यवाद दिया।
 
इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को सर्वश्रेष्ठ फेशियल एस्थेटिक्स उपचार के बारे में ज्ञान प्राप्त हुआ जिसके लिये सभी ने आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आरपी चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा को धन्यवाद दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ