Ghaziabad :- राम चमेली चड्ढा विश्वास गर्ल्स कॉलेज, गाज़ियाबाद ने एम.एससी. (केमिस्ट्री) और एम.एससी. (मैथ्स) की 100 छात्राओं के लिए दो दिवसीय ( 11 व 12 दिसंबर 2024) विशेष शैक्षिक क्षेत्र भ्रमण का आयोजन किया। इस भ्रमण के अंतर्गत छात्राओं ने श्रीराम पिस्टन कंपनी और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) के केंद्र का दौरा किया।
इस दौरे का उद्देश्य छात्राओं को औद्योगिक प्रक्रियाओं, आधुनिक तकनीकों और आपदा प्रबंधन के व्यावहारिक पहलुओं से अवगत कराना था। श्रीराम पिस्टन कंपनी में छात्राओं ने पिस्टन निर्माण की उन्नत तकनीकों और औद्योगिक प्रयोगों को करीब से देखा। इसके साथ ही, NDRF केंद्र पर छात्राओं को आपदा प्रबंधन, बचाव कार्यों और आपदा के समय की तैयारियों की जानकारी दी गई।
कॉलेज की प्राचार्या, डॉ. नीतू चावला ने इस शैक्षिक पहल की सराहना करते हुए कहा कि, "ऐसे भ्रमण छात्रों को कक्षा में पढ़ाई जाने वाली थ्योरी और व्यावहारिक ज्ञान के बीच की खाई को पाटने में मदद करते हैं। हमारी छात्राओं को इससे उद्योग और वास्तविक जीवन के अनुभवों की बेहतरीन समझ मिलेगी।"
इस अवसर पर छात्राओं ने विशेषज्ञों से बातचीत की और अपने विषयों से संबंधित सवालों के जवाब पाए। यह भ्रमण छात्राओं के समग्र विकास और उनके करियर निर्माण के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुआ। डॉ सीमा अग्रवाल केमिस्ट्री विभाग अध्यक्ष एवं डॉ ज्योति सिंह मैथ्स विभाग अध्यक्ष एवं विभाग की अन्य शिक्षिकाओं की सहभागिता रही।
कॉलेज प्रशासन भविष्य में भी ऐसे शैक्षिक अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे छात्राएं व्यावहारिक ज्ञान और अनुभव प्राप्त कर सकें।
0 टिप्पणियाँ