मेरठ रोड औद्योगिक क्षेत्र स्थित राम चमेली चढ़ा विश्वास गर्ल्स कॉलेज में 5 दिसंबर को सड़क सुरक्षा क्लब की एवं N.S.S. के सहयोग से छात्राओं को यातायात नियमों से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया ।कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को
यातायात के नियमों की जानकारी प्रदान करना तथा उनका पालन करने के लिए प्रोत्साहित करना था। प्रशिक्षिका डॉ सांगीतिक पाराशर ,प्रवक्ता रसायन विज्ञान इंग्रॅहॅम गर्ल्स कॉलेज ने छात्राओं एवं उपस्थित प्रवक्ताओं को यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ ग्रहण करवाई। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ नीतू चावल एवं NAS कार्य प्रभारी पल्लवी शर्मा ने छात्राओं को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने एवं अन्य यातायात नियमों का पालन कर स्वयं को सुरक्षित करने की सलाह दी थी। कार्यक्रम में नस द्वारा My Bharat पोर्टल पर छात्राओं को रजिस्ट्रेशन कराया गया। कार्यक्रम में रजिस्टर श्रीमती शशि खन्ना ,संयोजिका श्रीमती गीतांजलि खुराना, डॉक्टर स्मृति ,अंजू सिंह आदि प्रवक्ता उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ