Hot Posts

6/recent/ticker-posts

तिरंगा रैली निकाल आर्यन एकेडेमी स्कूल ने धूमधाम से मनाया 76 वां गणतंत्र दिवस

साहिबाबाद। आज साहिबाबाद क्षेत्र के की सभी सामाजिक, व्यापारिक, शैक्षिक संस्थानों ने 76 वां गणतंत्र दिवस पूरी सादगी और गरिमा के साथ ध्वजारोहण कर देशभक्ति के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करते हुए मनाया। इस राष्ट्रीय पर्व के पावन अवसर पर श्याम पार्क मेन कॉलोनी में स्थित आर्यन एकेडेमी जूनियर हाई स्कूल में भी प्रतिवर्ष की भांति राष्ट्र-गान के साथ देश का तिरंगा फहराया और देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम आयोजित किए। ध्वजारोहण की रस्म श्याम पार्क व्यापार मण्डल के अध्यक्ष महिपाल चौधरी, भाजपा के पूर्व मण्डल उपाध्यक्ष एवं श्याम पार्क मेन आरडब्ल्यू के सचिव राजेश सिंह ने संयुक्त रूप से की। ध्वजारोहण के समय भाजपा मण्डल की महिला उपाध्यक्ष भावना शर्मा, चौ. हरी सिंह, वयोवृद्ध शिक्षाविद व अतर्रा डिग्री कॉलेज, बांदा के पूर्व प्राचार्य डॉ. विशनलाल गौड़, स्कूल के निदेशक संजीव गौड़, प्रिंसिपल सिमरन बर्तवाल, प्रबंधक ईशान गौड़, अध्यापिकाओं में खुशबू शर्मा, संजना यादव, मीनाक्षी भण्डारी, प्रीति, सलमा, प्रिय, ममता त्यागी के अलावा कॉलोनी के अन्य गणमान्य आवासीजन मौजूद रहे। ध्वजारोहण के बाद आर्यन स्कूल के बच्चों ने कॉलोनी की गलियों में तिरंगा रैली निकाली जिसमें जनजन के बीच लोकप्रिय इंकलाब जिन्दाबाद, भारत माता की जय, वन्देमातरम जैसे देशभक्ति के नारों के साथ आसपास का वातावरण तिरंगामय कर दिया। रैली के दौरान कॉलोनी में घरों की छतों और बालकोनी में खड़े दर्शकों ने भी बच्चों के साथ नारे लगाए और देश के प्रति अपना प्यार व सम्मान प्रकट किया जोकि अपने आप में दर्शनीय था। 
गणतंत्र दिवस पर आर्यन एकेडेमी स्कूल के बच्चों सिमरन व तनिष्का ने अपने भाषण में गणतंत्र-दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला; परिधि और नेन्सी ने देशभक्ति की की कविताएँ पेश की; सुमित व सिद्धि ने देशभक्ति के गीतों पर खूबसूरत नृत्य पेश किए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ