Hot Posts

6/recent/ticker-posts

राम चमेली चड्ढा विश्वास गर्ल्स कॉलेज के प्रांगण मे 76 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में ध्वज फहराया गया

Ghaziabad :- मेरठ रोड स्थिति राम चमेली चड्ढा विश्वास गर्ल्स कॉलेज के प्रांगण मे 76 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में ध्वज फहराया गया l प्रस्तुत कार्यक्रम में महाविद्यालय के अध्यक्ष श्री कृष्णवीर सिरोही, संयुक्त सचिव बी पी बंसल, श्रीमती पवन आनंद,श्री एम एल खन्ना,श्री राकेश शर्मा,प्राचार्य डॉ. नीतू चावला ,रजिस्ट्रार श्रीमती शशि खन्ना व संयोजिका गीतांजलि खुराना की गरिमामयी उपस्थिति ने चार चाँद लगाए साथ ही सभी शिक्षकों और छात्राओं ने बड़े उत्साहपूर्वक कार्यक्रम मे भाग लिया l
  प्राचार्य डॉ नीतू चावला जी ने अपने व्याख्यान मे उच्च शिक्षा संस्थान के मंत्री जी के संदेश को सभी के सामने पढ़ा,साथ ही प्राचार्य जी के द्वारा राष्ट्रीय गान जन गण मन का अर्थ विस्तार से बताया गया.. कि भारत के नागरिक भारत की जनता अपने मन से आपको भारत का भाग्य विधाता समझती है और मानती है अधिनायक तुम ही भारत के भाग्य विधाता हो , तुम्हारी जय हो,तुम्हारी जय हो,जय हिंद जय भारत ..
प्रस्तुत कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए l जिसमें छात्रों की तरफ से जय हो,देश मेरा रंगीला, देश मेरे देश मेरे, चक दे इंडिया, मेरा देश मेरा मुल्क मेरा यह वतन इत्यादि देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति दी गई l सभी ने शुद्ध अंतःकरण से भारत को मजबूत एवं सुदृढ़ बनाने की शपथ ली l साथ ही कार्यक्रम की समाप्ति पर राष्ट्रीय गान किया गया l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ