कार्यक्रम के दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए डॉ शशि यादव नोएडा महिला सभा अध्यक्ष सपा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने सत्य, नैतिकता और सेवा का सन्देश दिया, लेकिन आज 21वीं सदी में पूरा परिदृश्य बदल गया है, हम स्वामी विवेकानंद का नाम तो लेते है, लेकिन निर्लज्जतापूर्वक झूठ, लूट, भ्रष्टाचार में लिप्त है, बेशर्मी की हद पार कर गये है, अवसर प्राप्त लोग जन-कल्याण में नहीं अपने कल्याण में लगे है, गरीबी, मंहगाई, बेरोजगारी, अनाचार, अन्याय, अत्याचार, अहंकार के कारण बढ़ रहा है, भारत का युवा कुंठा का शिकार, दिशाविहीन है, हम चकाचौंध में जी रहे है, भारत की आधी से ज्यादा जनता पर दो जून की रोटी नहीं, शिक्षा, चिकित्सा की हालत भयावह, आम आदमी की पकड़ से बाहर है, आज स्वामी विवेकानंद के जन्म दिन के अवसर पर हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम उनके विचार के ध्वजवाहक बन मानवता और देश के सर्वांगीण विकास में ईमानदारी से लगेगें और नैतिक मूल्यों को गिरने नहीं देंगे|
कार्यक्रम कार्यक्रम के दौरान कई विद्वानों ने अपने विचार व्यक्त किया कार्यक्रम में वर्षा सिंह प्रधान खुर्जा,खुशी यादव दिशू भारद्वाज, अंजली श्रीवास्तव आदि सैकड़ो लोगमौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ