कोचिंग सेंटरों की मनमानियों पर अंकुश लगाने के लिए डीएम की निगरानी में हो कमेटी का गठन -जीपीए
गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने आज प्रदेश के मुख्यमंत्री और जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र लिखकर मांग की है कि जिले मे प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए चलाए जा रहे कोचिंग सेंटरों की मनमानियों पर अंकुश लगाया जाए गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी और सचिव अनिल सिंह का कहना है कि जिले में अनेकों कोचिंग सेंटर बिना रजिस्ट्रेशन के ही धड़ल्ले से चल रहे है ऐसे कोचिंग सेंटर कहने को तो नामी है लेकिन इनकी मनमानी ऐसी है कि ये बच्चो को सरकारी परीक्षाओं और प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारियों के लिए एडवांस के तौर पर मोटी रकम तो अभिभावकों से ऐंठ लेते है लेकिन जब बात इन बच्चों को बेहतर तैयारी की आती है तो कम वेतन पर कुछ समय के लिए शिक्षकों को रख लेते है और बाद में ये शिक्षक भी गायब कर दिए जाते है जिसका जीता जगता उदाहरण अभी हमने गाजियाबाद के आरडीसी में चल रहे नामी कोचिंग सेंटर फिटजी के रूप में देखा जहा बच्चो को पढ़ाने के लिए शिक्षक ही नहीं है मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार इसमें 700 बच्चे रजिस्ट्रेशन कराए हुए है अब इन अभिभावकों को अपने बच्चो के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ पर कार्रवाई के लिए पुलिस प्रशासन के पास जाने के लिए विवश होना पड़ा ये भविष्य में बनने वाले इंजीनियर, डॉक्टर , वकील , शिक्षक , बनने के सपने देखने वाले बच्चो के साथ सरासर अन्याय नहीं तो क्या है इन युवा होनहार बच्चों के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ को रोकने और इन पर नियंत्रण के जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी के गठन करने के लिए हमने आज प्रदेश के मुख्यमंत्री और जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र भेजा है जिला विद्यालय निरीक्षक ने आश्वस्त किया है कि हम जल्दी ही ऐसे संस्थानों के खिलाफ बड़ी मुहिम चलाकर सख्त कार्यवाई सुनिश्चित की जाएगी
0 टिप्पणियाँ