इस समारोह में मुख्य आकर्षण उपेक्षित ट्रांसजेंडरों को मुख्य अतिथि बनाना रहा। सभी उपेक्षित गणमान्यों ने ट्रांसजेंडरों से ध्वजारोहण करवाने पर संस्था के संस्थापक श्री ओंकार सिंह की प्रशंसा की। इसी संस्था की इकाई घरौंदा बाल आश्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ओमकार सिंह जी की उपस्थिति में एमएमजी अस्पताल, टीबी (क्षय रोग विभाग की संयोजिका श्रीमती दीपाली जी, 325 नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा सामूहिक रूप से ध्वजारोहण किया गया। अपनी मधुर आवाज में देशभक्ति के गीत व कविताएं गाईं तथा श्री ओमकार सिंह द्वारा कोटा-2 के बच्चों को उपहार देकर कौरव बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इसी क्रम में गाजियाबाद के अपर जिला मजिस्ट्रेट (एलए) श्री विवेक मिश्रा ने सिविल डिफेंस की ओर से दोनों आश्रमों में बच्चों को फल व नाश्ते के पैकेट वितरित किए। इस अवसर पर अधीक्षक कनिका, मंजू भीलवार, गुड्डी, विपिन शर्मा, सुनील कुमार, अभिषेक व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। साथी के संस्थापक श्री छोंकर सिंह जी ने बताया कि हमारी संस्था महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्थापित केंद्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण (सीएआरओ) नई दिल्ली के माध्यम से भारत के पश्चिमी भाग में हमारे समुदाय द्वारा बच्चों को गोद लेने का पुनीत कार्य कर रही है।
0 टिप्पणियाँ