Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आईटीएस डेंटल कॉलेज में प्रोस्थोडॉन्टिस्ट दिवस मनाया गया

Ghaziabad :-आईटीएस डेंटल कॉलेज, मुरादनगर, गाजियाबाद के प्रोस्थोडोंटिक्स विभाग ने दिनांक 22 जनवरी, 2025 प्रोस्थोडॉन्टिस्ट दिवस मनाया। इंडियन प्रोस्थोडॉन्टिक सोसाइटी द्वारा समाज में प्रोस्थोडोंटिक्स की विशेषताओं के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिये हर साल 22 जनवरी को प्रोस्थोडोंटिक्स दिवस के रूप में मनाया जाता है। कार्यक्रम की शुरूआत में डॉ विभा शेट्टी, प्रोफेसर, प्रोस्थोडोंटिक्स विभाग, फैकल्टी ऑफ डेन्टल सांइसेज, रामाइया विश्वविद्यालय ऑफ एप्लाइड साइंसेज, बैंगलोर द्वारा इम्प्लांट में प्रोस्थोडॉन्टिक के उपचार के विकल्पों पर एक वेबिनार प्रस्तुत किया गया, जिसमें संस्थान के बीडीएस एवं एमडीएस के विद्यार्थियों के साथ दंत चिकित्सकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान संस्थान के बीडीएस एवं एमडीएस के विद्यार्थियों के लिये विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी जिसमे बेस्ट ऑफ डेन्टल मटेरियल्स, रंगोली प्रतियोगिता और कास्ट पेंटिंग प्रतियोगिताएं शामिल थी। 
इसके साथ ही विभाग द्वारा मरीजों के लिय जागरूकता स्वास्थ्य वार्ता आयोजित की गयी। मरीजों को समाज में प्रोस्थोडॉन्टिस्ट की भूमिका के बारे में जागरूक किया गया और संस्थान की डेन्टल ओपीडी में मरीजों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया गया, जिसमें संस्थान के छात्रों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।  
इसके अलावा पब्लिक हेल्थ डेन्टिस्ट्री विभाग के सहयोग से प्रोस्थोडॉन्टिक्स विभाग द्वारा मुस्कान थीम के अंतगर्त दो दिवसीय मुफ्त डेन्चर शिविर का आयोजन किया गया जिसके तहत बुजुर्ग मरीजों के लिए मुफ्त में डेन्चर बनाया गया एवं उन्हें प्रोस्थोडॉन्टिस्ट की भूमिका के बारे में जागरूक किया तथा उनके साथ एक जागरूकता स्वास्थ्य वार्ता भी की गयी। इस कार्यक्रम के अंतगर्त आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के सेक्रेट्री, श्री भूषण कुमार अरोड़ा द्वारा 100 से अधिक बुजुर्ग मरीजों को मुफ्त में डेन्चर वितरित किये गये।  
कार्यक्रम का समापन प्रतियोगिता के प्रतिभागियों और विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर-प्रिंसिपल, डॉ देवी चरण शेट्टी के साथ-साथ सभी दंत विभागों के एचओडी एवं दंत चिकित्सक भी उपस्थित रहें।
अंत में इस सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों ने आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डॉ आरपी चड्ढा एवं वाईस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा को धन्यवाद दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ