आई टी एस मोहन नगर गाजियाबाद में आज अन्य वर्षो की भांति इस वर्ष भी नए सत्र के स्वागत में भव्य वार्षिक माता की चौकी का शानदार आयोजन किया गया।
Ghaziabad :- विदित हो कि आई टी एस, मोहन नगर ग़ाज़ियाबाद अपनी धार्मिक, आध्यात्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक परंपरा के अनुरूप अकादमिक कार्यक्रम के अलावा विभिन्न कार्यकर्मो का आयोजन करती है। इस कार्यक्रम की भव्यता एवं सभी छात्रों, नव प्रवेशी छात्रों एवं छात्रों के माता - पिता के साथ साथ अनेक सामाजिक, शैक्षणिक जगत, राजनीतिक क्षेत्र तथा सरकारी एवं गई सरकारी क्षेत्र के गणमान्य अतिथियों के साथ साथ आई0टी0एस परिवार के सभी सदस्यों की उपस्थिति इस कार्यक्रम की विशिष्टाता बढ़ा देती है। इस वर्ष इस कार्यक्रम में 4000 से भी अधिक लोगों ने भाग लिया।
इस अवसर पर की गई सजावट कि भव्यता ने सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर पूरे परिसर को आधुनिक विद्युत सजावट से सुसज्जित किया गया जो सबके आकर्षण का केंद्र थी । इस कार्यक्रम का शुभारम्भ आई0टी0एस - द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आर0 पी0 चड्ढा एवं श्रीमती मीरा चड्ढा, वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा एवं श्रीमती लतिका चड्ढा द्वारा पूजन अर्चन के साथ हुआ। इस वर्ष माता की चौकी के लिए सुप्रसद्ध भजन गायकों के द्वारा संगीतमय भजन के साथ भगवन श्री राम, पवन पुत्र हनुमान एवं भगवन श्री कृष्ण की लीलाओं की मनोहारी एवं भावपूर्ण प्रस्तुति ने सभी उपस्थित श्रोताओं का मन मोह लिया ! ।आई टी एस - द एजुकेशन ग्रुप के चैयरमैन डॉ आर पी चड्ढा, लेडी चेयरमैन श्री मती मीरा चड्ढा, वाइस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा, लेडी वाइस चेयरमैन श्री मती लतिका चड्ढा, चड्ढा परिवार के सभी सदस्य एवं अतिथि गण पूरे समर्पण भाव से संस्थान के सभी सदस्यों के उन्नति एवं सुन्दर स्वास्थ की कामना से मां दुर्गा की पूजा की। इस अवसर पर आई टी एस -द एजुकेशन ग्रुप के सचिव श्री बी के अरोड़ा, निदेशक (पी आर) श्री सुरेन्द्र सूद, आई0टी0एस ग़ाज़ियाबाद के निदेशक (यूजी एंड आईटी) डॉ सुनील कुमार पांडेय, आई0टी0एस स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के निदेशक डॉ अजय कुमार, आई0टी0एस गाजियाबाद (प्रबंधन) निदेशक डॉ वी एन बाजपेई तथा वाइस प्रिंसिपल (यू जी) डॉ नैंसी शर्मा ने पूजन एवं अर्चना के साथ मान दुर्गा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर संस्थान एवं समाज के कल्याण हेतु मंगल कामना की।
इसके पश्चात् सुप्रशिद्ध भजन गायक श्री हैप्पी एवं उनकी टीम के भजन कलाकारों द्वारा पंडाल मे भजन संध्या का आयोजन किया गया और सभी लोगो ने भाव विभोर होकर इसका आनंद उठाया।समस्त शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र गण बारी बारी से दर्शन का लाभ प्राप्त कर प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों, छात्रों एवं छात्रों के माता पिता, सभी संकाय सदस्यों एवं कर्मचारीगण एवं उनके परिवारजनों के साथ सभी छात्रों एवं छात्राओं के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया गया था जिसमें 4000 से भी अधिक लोगों ने भोजन किया। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों के लिए विशेष प्रसाद का वितरण किया गया।
उल्लेखनीय है की आई0 टी0 एस ग़ाज़ियाबाद द्वारा प्रति वर्ष आयोजित किये जाने वाले इस कार्यक्रम का क्षेत्र में एक विशिष्ट पहचान है। यह कार्यक्रम संस्था द्वारा आधुनिक एवं व्यावसायिक शिक्षा के साथ साथ अपने सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक विरासत को अक्षुण बनाये रखने तथा नै पीढ़ी को अपने सांस्कृतिक विरासत को संजोये रखने के लिए प्रेरित करने का एक प्रयास भी है जो निश्चित रूप से अपने लक्ष्य में सफल रहा है।
0 टिप्पणियाँ