Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नव संचय फाउंडेशन द्वारा भंडारे का आयोजन

Ghaziabad :- नव संचय फाउंडेशन ने हनुमान मंदिर, एफ ब्लॉक, संजय नगर में भंडारे का आयोजन किया, जिसमें श्री उमेश पप्पू नागर, पार्षद वार्ड 71, संजय नगर मुख्य अतिथि थे। भंडारे का शुभारंभ भगवान को भोग लगाकर और आशीर्वाद लेकर किया गया। नव संचय फाउंडेशन के कार्यकर्ता एवं उनके परिवारजनो ने पूरे उत्साह एवं सेवा भाव से इस भंडारे में सहयोग दिया। इस अवसर पर नव संचय फाउंडेशन के सभी पदाधिकारी श्री गौरव अरोड़ा, श्री मोहित पुरसनानी, डॉ. पवन अरोड़ा, डॉ. अनिल त्यागी और डॉ. रंजन अरोड़ा उपस्थित रहे। स्थानिय एवं ज़रुरतमंद लोगों ने भंडारे को पूर्ण रूप से गृहण किया। नव संचय फाउंडेशन विभिन्न सामाजिक कार्यों में योगदान देता है तथा ऐसे भंडारो से ये प्रयास करता है कि हर पेट, भर पेट भोजन खाए और कोई भूखा ना रहे। अपने उद्देशय को साकार करते हुए नव संचय फाउंडेशन हर चेहरे पर एक मुस्कुराहट लाने का निरंतर प्रयास करता रहता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ