Ghaziabad :- पूर्व डिप्टी मेयर सरदार सिंह भाटी ने बताया इस कैंप में मुफ्त जांच जैसे आंखों की जांच , फ्री चश्मे वितरण, फ्री दवाईयां, फ्री मोतियाबिंद ऑपरेशन,मैमोग्राफी टेस्ट महिलाओं के ब्रेस्ट कैंसर की जांच,ECG, ब्लड टेस्ट , लंस टेस्ट , बी.एम. डी. हड्डियों में कैल्शियम की जांच,B.P, ब्लडशुगर, विटामिन टेस्ट अन्य संबंधित परीक्षण किए गए। इसके अलावा सामान्य स्वास्थ्य जांच भी की गई। मोतियाबिंद के ऑपरेशन, जनरल फिजिशियन एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ भी उपलब्ध रहे l
पार्षद रवि भाटी ने बताया मेडिकल हेल्थ कैंप में 380
लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया जिसमें 160 लोगो को चश्मे वितरण किए गए,250 लोगो को दवाईयां वितरण की गई,40 लोगो की ECG की गई एवं 20 महिलाओं के ब्रेस्ट केंसर की जांच मेमोग्राफी बस में की गई, मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए 6 लोगो को लेजाया गया इत्यादि क्षेत्रवासियों ने हेल्थ कैम्प का लाभ लिया l
इस मौके पर कैंसर ओर हार्ट केयर फाउण्डेशन से श्री इंद्रमणी अग्रवाल राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, कालीचरण पहलवान पार्षद,श्री विशंभर दास शर्मा जी समाजसेवी, डाक्टर आर के पोद्दार राष्ट्रीय अध्यक्ष, आर के गोयल राष्ट्रीय मंत्री, हरिओम मित्तल, कैलाश यादव, दीपक ठाकुर, सोमनाथ चौहान, हरीश खर्कवाल, भोपाल यादव, मुकेश यादव, बिंदेश्वरी ठाकुर, वीरपाल कटारिया , सरवन, शिव लोचन गौड, दीपक मिश्रा, कैलाश भट्ट, अशोक भाटी, यशपाल, हरीश, कैलाश, आदित्य, सोनू चौधरी, अशोक शिशोदिया, राजेश सिंह, मुकेश ,भूषण जी , बबली चौहान, पूजा, सविता भड़ाना इत्यादि समिति के लोगों ने कैम्प में सहयोग किया l
0 टिप्पणियाँ