बागपत, उत्तर प्रदेश। जनपद बागपत में स्थित उत्तर भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों में शुमार बाबा बैद्यनाथ धाम पावला बेगमाबाद के जीर्णोद्धार के लिए ग्रामवासियों ने भूमि पूजन किया। भूमि पूजन में महेश मन्दिर खट्टा प्रहलादपुर के प्रसिद्ध संत एकादशी गिरी जी महाराज, बाबा बैद्यनाथ धाम पावला बेगमाबाद के मुख्य संत गजानंद गिरी जी महाराज, बागपत विधायक योगेश धामा, रालोद के जिलाध्यक्ष सुभाष गुर्जर, उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री कुलदीप उज्जवल, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बिल्लू प्रधान, सुप्रसिद्ध समाजसेवी रमेश वर्मा बागपत, मंदिर समिति के अध्यक्ष श्योराज धामा सुबेदार, सुप्रसिद्ध समाज सेवी नवनीत बंसल डगरपुर, सुप्रसिद्ध समाज सेवी रवि बैसला भगौट, ग्राम प्रधान मनोज धामा सहित क्षेत्र की जानी-मानी हस्तियों ने भाग लिया। भूमि पूजन की मुख्य पूजा विधि-विधान के साथ पंड़ित विजयकान्त शास्त्री द्वारा पूर्ण करायी गयी। रमेश वर्मा बागपत की और से इस अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया। उपस्थित लोगों ने बाबा बैद्यनाथ जी से मंदिर जीर्णोधार के निर्विध्न पूर्ण होने के लिए प्रार्थना की। मंदिर समिति के अध्यक्ष श्योराज धामा ने बताया कि बाबा बैद्यनाथ का यह धाम अति प्राचीन है और इस धाम पर सच्चे मन से आने वाले भक्त को बाबा कभी भी निराश नही करते है। कहा कि मंदिर को भव्यता प्रदान करने के लिए ग्रामवासियों के सहयोग से वह हर सम्भव प्रयास करेंगें। मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष यशराम धामा ने बाबा बैद्यनाथ धाम की महत्ता के बारे में बताया कि प्रत्यक्ष को प्रमाण की जरूरत नही होती है। हर वर्ष बाबा के दरबार में चढ़ने वाले घंटो की संख्या बाबा की शक्ति को स्वयं बयां करते है। कहा कि बाबा के इस धाम में सच्चे मन से मांगने वाले श्रद्धालु कभी खाली हाथ नही जाते, जिन श्रद्धालुओं की मन्नत पूर्ण होती है वह बाबा के दरबार में अपनी सामर्थ्य के अनुसार पीतल का घंटा भेट करते है। हर वर्ष बाबा के दरबार में सैंकड़ों-हजारों की संख्या में पीतल के घंटे भक्तों द्वारा चढ़ाये जाते है। बाबा बैद्यनाथ धाम के जीर्णोद्धार के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर समिति के अध्यक्ष श्योराज धामा सूबेदार, कोषाध्यक्ष यशराम धामा, सचिव विक्रम धामा उर्फ पोपी, विकास धामा, रमेश वर्मा बागपत, जेबीबी सेवादल के समस्त सदस्यों और ग्रामवासियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस अवसर पर महेन्द्र मैनेजर, गणेश गिरी महाराज, शैलेष सिंह, जयसिंह, नेशनल अवार्डी और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन बागपत, रामपाल पंवार, अखिल धामा सहित सैंकड़ो की संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ