साहिबाबाद । मोहन नगर जोन की कॉलोनी श्याम पार्क मेन की आरडब्ल्यूए ने अपने रजिस्टर्ड मुख्यालय प्लॉट नं. 156, श्याम पार्क मेन, साहिबाबाद पर प्रदेश में लगातार पड़ती कड़कड़ाती ठंड को ध्यान में रखकर जरूरतमंद लोगों के लिए आगामी 15 दिन तक प्रतिदिन मुफ़्त वितरण की विशेष व्यवस्था की है
और इस कार्य के लिए आज से एक कैम्प का उद्घाटन पार्षद राजीव भाटी और कुछ दिन के अपने देश भारत आईं केन्ट स्टेट विश्वविद्यालय, अमेरिका की प्रोफेसर डॉ. दीपशिखा भाटी ने कंबल वितरण की शुरुआत करके किया। कैम्प के उद्घाटन के इस अवसर पर आरडब्ल्यूए के उपाध्यक्ष सतीश सिंह, महासचिव संजीव गौड़, सचिव राजेश सिंह, कोषाध्यक्ष मुकेश शर्मा, सदस्य डॉ. राजेश तोमर, सुनील रस्तोगी तथा विशेष रूप से आमंत्रितगणों में लाजपतराय कॉलेज के पूर्व प्रोफेसर डॉ. रामपाल सिंह, पुस्तकलयाध्यक्ष सुभाष त्यागी, चौ. महिपाल सिंह, मोहन गौड़, एम.पी. रेड्डी, जया गुप्ता, सिमरन गोयल, भावना शर्मा व अन्य काफी लोग उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि आरडब्ल्यूए के सदस्य रोजाना प्रात: 11 बजे से 12 बजे के बीच निश्चित समय पर कंबल बांटने का कार्य करेंगे। इस सुविधा के लाभार्थी को अपना आधार कार्ड साथ लाना होगा। मौके पर मौजूद उपाध्यक्ष सतीश सिंह ने कहा है कि भविष्य में भी संस्था समाज से जुड़े प्रत्येक वर्ग के हित में समय की मांग के अनुसार इसी सेवाभाव से तत्पर रहेगी
0 टिप्पणियाँ