Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सामाजिक उद्यमिता कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं में सहयोग करने की भावना के साथ समाज की उन्नति युवाओं के हाथ हो:- स्वामी मेधानंद सरस्वती

माता परमेश्वरी देवी स्वास्थ्य शैक्षिक सामाजिक प्रशिक्षण अनुसंधान समिति नई दिल्ली का प्रमाण पत्र वितरण समारोह तथा सामाजिक गोष्ठी कार्यक्रम संपन्न हुआ ‌।

 नई दिल्ली:-  कस्तूरबा गांधी मार्ग पर स्थित महाराष्ट्र सदन के प्रेस हाल में माता परमेश्वरी देवी स्वास्थ्य शैक्षिक सामाजिक प्रशिक्षण अनुसंधान समिति ने प्रमाण पत्र वितरण कर सामाजिक गोष्ठी का कार्यक्रम संपन्न हुआ यह संस्था पिछले कई वर्षों से सामाजिक कार्य तथा युवाओं, महिलाओं छात्र-छात्राओं को दिशा दे उनको स्वालंबी बनाने के लिए कार्य कर रही है और इस कड़ी में प्रमाण पत्र उन प्रतिभागियों को दिए गए जिन्होंने 7 दिसंबर 2024 से 29 दिसंबर 2024 तक प्रत्येक शनिवार और रविवार को ऑनलाइन गूगल मीट प्लेटफार्म पर सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन सोशल एंटरप्रेन्योरशिप या सामाजिक उद्यमिता प्रमाण पत्र कार्यक्रम में भागीदारी की ।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वामी मेधानंद सरस्वती अध्यक्ष पातंजल योग धाम ज्वालापुर हरिद्वार तथा मनोज कुमार पाल अध्यक्ष बहु उदय लोक सेवा संस्थान , हरिद्वार शेफर्ड नंदकिशोर धनगर वरिष्ठ समाजसेवी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में दिल्ली गाजियाबाद हरिद्वार उत्तर प्रदेश से अनेक लोगों ने हिस्सा लिया। 
 यह बताना आवश्यक है कि समिति ने स्वर्गीय हरवीर सिंह जो की किना नगर मेरठ के रहने वाले बाद में होलंबी कलां दिल्ली में वास करने लगे की स्मृति में एक मास का सामाजिक उद्यमिता प्रमाण पत्र का आयोजन किया था। 

स्वर्गीय हरवीर सिंह जी का जन्म 12 दिसंबर 1948 को मेरठ जिले के किना नगर गांव में हुआ तथा बाद में उनके पिताजी स्वर्गीय नानक चंद जी होलंबी कलां गांव में रहने लगे। 


सामाजिक उद्यमिता कार्यक्रम के माध्यम से समाज के युवाओं को सामाजिक उद्यम स्थापित करने में सहयोग करने की भावना के साथ तथा समाज की उन्नति करने हेतु यह प्रयास सराहनीय है। 

इस कार्यक्रम की अनुमति के लिए माननीय भूतपूर्व सांसद राज्यसभा तथा पदम श्री डॉ विकास महात्मे के प्रयास से यह वार्ता हाल समाज के कार्यक्रम के लिए मिल सका।

 समिति सभी प्रतिभागियों तथा सभी सहयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त करती है। 

इस अवसर पर स्वामी मेधानन्द सरस्वती ने भी अप्रैल 2025 में आयोजित किए जाने वाले योग शिविर के बारे में ही सूचना सभागार में उपस्थित सज्जनों के लिए प्रस्तुत की तथा जो व्यक्ति भी स्वास्थ्य लाभ लेना चाहता है वह इस शिविर में अवश्य पंजीकरण कर ले। 

समिति ने सभी मुख्य अतिथियों तथा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र के साथ पठन सामग्री भी उपलब्ध कराई तथा मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह के माध्यम से सम्मानित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ