Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अमेरिका से पीएच-डी. डिग्री प्राप्त कर लौटी प्रो. दीपशिखा भाटी का अभिनंदन

साहिबाबाद। साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र की कॉलोनी श्याम पार्क मेन में स्थित आर्यन एकेडेमी जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में रामकली-प्यारेलाल जनसेवा पीठ, श्याम पार्क मेन आरडब्ल्यूए और श्याम पार्क व्यापार-मण्डल ने सामूहिक रूप से जनपद गाजियाबाद की एक ऐसी युवा प्रतिभा, दीपशिखा भाटी को उनकी विशेष प्रतिभा व योग्यता का अभिनन्दन करते हुए, प्रतीक चिन्ह और प्रमाण-पत्र भेंट करके सम्मानित किया; जिसने अमेरिका में जाकर कंप्युटर साइंस में अपना शोध-कार्य केन्ट स्टेट यूनिवर्सिटी से पूरा कर पीएच-डी. की डिग्री हासिल की और उसी केन्ट यूनिवर्सिटी ने उच्च शिक्षा प्रदान करने हेतु प्रोफेसर पद पर डॉ. दीपशिखा भाटी को नियुक्त भी कर लिया। प्रो. दीपशिखा भाटी शालीमार गार्डन साहिबाबाद से नगर निगम पार्षद राजीव भाटी की पुत्री हैं और उन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा एवं बाकी उच्च शिक्षा भारत में रहकर ही पूरी की है। इस प्रतिभा सम्मान समारोह की मुख्य अतिथि श्याम पार्क एक्सटेंशन की पार्षद कविता भाटी रहीं और विशेष अतिथि के तौर पर पार्षद राजीव भाटी भी आमंत्रित रहे। कार्यक्रम का संचालन आर्यन स्कूल के निदेशक संजीव गौड़ ने किया। इस अवसर पर डॉ. दीपशिखा भाटी ने अपने शोध विषय पर प्रकाश डालते हुए अपनी सभी शैक्षिक उपलब्धियों के पीछे अपने माता-पिता की मेहनत और योगदान को बताया।
इस ‘विशेष प्रतिभा सम्मान समारोह’ के मुख्य वक्ता उत्तर-प्रदेश सरकार द्वारा ‘वाल्मीकि पुरस्कार’ से सम्मानित प्रसिद्ध लेखक और शिक्षाविद पूर्व प्राचार्य डॉ. विशनलाल गौड़, लाजपतराय डिग्री कॉलेज के पूर्व प्रोफेसर डॉ. रामपाल सिंह, डॉ. रामकरण भारद्वाज, पुस्तकालयाध्यक्ष सुभाष त्यागी, दिल्ली सरकार से दो बार सम्मानित नगर निगम दिल्ली की सेवानिवृत्त प्रधानाचार्या डॉ. गीता ‘गीत’, भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व मण्डल अध्यक्षा जया गुप्ता और पार्षद राजीव भाटी रहे। इसके अलावा इस कार्यक्रम में मौजूद लोगों में मानव कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष आर. के. महरोत्रा, एस.सी. शर्मा, एस.डी. अग्रवाल के साथ डॉ. देवकरण चौहान, शम्भूनाथ जायसवाल, पत्रकार मंगलसिंह चौहान, पंडित विनोद त्रिपाठी, अरविन्द गोयल, मयंक भाटी, अनिल अग्रवाल, सिमरन गोयल, भाजपा मण्डल उपाध्यक्षा भावना शर्मा, रतन गौड़, समाजसेवी मोहन गौड़, संजय आनंद, सिमरन बर्तवाल, नेहा कुमारी, मीनाक्षी भण्डारी, संजना यादव, खुशबू शर्मा, ममता त्यागी, निशा, प्रीति, प्रिया, सलमा, ज्योति, गाजियाबाद सिविल डिफेंस के वार्डन एम.पी. रेड्डी, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष चौ. महिपाल सिंह, आरडब्ल्यूए के उपाध्यक्ष सतीश सिंह, राजेश सिंह डॉ. राजेश तोमर, सुनील रस्तोगी और कोषाध्यक्ष मुकेश शर्मा इत्यादि प्रमुख थे। 
उल्लेखनीय है कि आर्यन एकेडेमी स्कूल बिल्डिंग से जुड़ा श्याम पार्क मेन कॉलोनी का आरडब्ल्यूए का कार्यालय भी है। इस अवसर पर आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने पार्षद राजीव भाटी व डॉ. दीपशिखा भाटी से क्षेत्र के जरुरतमन्द लोगों को गरम कंबल बँटवाकर केंप का आरंभ किया। इस केंप के माध्यम से आरडब्ल्यूए अगले 15 दिन तक जरुरतमन्द लोगों को ओढ़ने के लिए मुफ़्त कंबल बांटेगी। आर्यन एकेडेमी जूनियर हाई स्कूल के प्रबंधक ईशान गौड़ ने सभी आगंतुकगण का आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ