Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई0टी0एस फिजियोथेरेपी कॉलेज में डॉ0 अखिलेश यादव द्वारा अतिथि व्याख्यान आयोजित

Ghaziabad :- आई0टी0एस0 फिजियोथेरेपी कालेज में 27 फरवरी 2025 को मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, वैशाली के एसोसिएट डायरेक्टर, ऑर्थोपेडिक एवं जॉइंट रिप्लेसमेंट, डॉ अखिलेश यादव द्वारा एक विशेष अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। 
सत्र की शुरुआत आई0टी0एस0 - दी एजूकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा जी के द्वारा डॉ0 अखिलेश यादव जी के स्वागत के साथ हुई। आई0टी0एस0 फिजियोथेरेपी कालेज के प्रधानाचार्य डॉ0 एम0 थंगराज ने सभी अतिथियों एवं छात्रों को ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायक विचारों से संबोधित किया। डॉ0 अखिलेश यादव ने ऑर्थोपेडिक और जॉइंट रिप्लेसमेंट से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर एक विस्तृत और जानकारीपूर्ण व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने आधुनिक चिकित्सा तकनीकी, नवीनतम शोध, अैर ऑर्थोपेडिक्स के क्षेत्र में हो रहे विकास के बारे में छात्रों को जागरूक किया। 
व्याख्यान के दौरान डॉ यादव ने न केवल अपना बहुमूल्य ज्ञान साझा किया, बल्कि छात्रों की जिज्ञासाओं का उत्साहपूर्वक समाधान भी किया। उनकी गहन समझ और स्पष्ट व्याख्या से छात्रों को अत्याधिक लाभ प्राप्त हुआ। 
इस सफल आयोजन ने छात्रों को चिकित्सा क्षेत्र की आधुनिक अवधारणाओं को समझने का सुनहरा अवसर प्रदान किया और उन्हें अपने करियर में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। 
आई0टी0एस0 फिजियोथेरेपी के छात्रों ने आई0टी0एस0 - दी एजूकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आर0पी0 चड्ढा एवं वाईस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा का आभार व्यक्त किया, उन्होंने हमेशा ऐसे ज्ञानवर्धक सत्रों के आयोजन के लिए प्रेरित किया। छात्रों ने संस्थान के सतत प्रयासों की सराहना करते हुए, भविष्य में भी ऐसे शैक्षणिक कार्यक्रमों के आयोजन की आशा व्यक्त की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ