Ghaziabad :- आई टी एस स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, मोहन नगर, ग़ाज़िआबाद द्वारा दि 15/02/2025 को प्रातः 10 बजे से " फ्यूचर ऑफ बिजनेस : अनलोकिंग द पोटेंशियल ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग" विषय पर नौवी बिज़नेस सम्मिट का आयोजन किया गया । समिट का उद्घाटन मुख्य अतिथि मि विकास खन्ना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, हीरो इकोटेक लि, मि जगप्रीत ब्रार, डायरेक्टर, ह्यूमन कैपिटल एडवाइजरी सर्विसेज, के एम पी जी इंडिया गुरुग्राम, मि अमिताभ रंजन, रजिस्ट्रार, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, भारत सरकार नई दिल्ली, संस्थान के निदेशक डॉ अजय कुमार एवं सम्मिट कनवेनर डॉ अनुषा अग्रवाल द्वारा विधिवत दीप प्रज्वलित कर सम्पन्न किया गया।
निदेशक डॉ अजय कुमार ने सभी गणमान्य अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया। अपने स्वागत भाषण में उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के महत्व और इसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला तथा इसे बिजनेस ट्रांसफॉर्मेशन और एम्प्लॉयमेंट क्रिएशन का बहुत बड़ा माध्यम बताया। हेल्थ केयर, फाइनेंशियल सर्विसेज तथा सप्लाई चेन में इसकी अहम भूमिका पर ध्यान आकर्षित किया। डॉ अनुषा अग्रवाल ने एक दिवसीय समिट के कार्यक्रम की रूप रेखा प्रस्तुत की। मि अमिताभ राजन ने साइबर सुरक्षा और डाटा साइंस में इसके महत्वपूर्ण योगदान की चर्चा की साथ ही प्रतिभागियों से वर्तमान समय में कौशल विकास हेतु प्रोत्साहित किया। मि जगप्रीत ब्रार ने केएमपीजी इंडिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की उपयोगिता तथा इस संदर्भ में डेमोक्रेटाइजेशन ऑफ बिजनेस एवं ऑगमेंटेड रियलिटी पर आधारित अपने विचार प्रकट किए। मुख्य अतिथि मि विकास खन्ना ने इसे कॉम्पेटिटिव एडवांटेजेज और चेंज एजेंट के रूप में परिभाषित किया साथ ही टायर इंडस्ट्री में इसकी उपयोगिता पर अपना व्यक्तिगत अनुभव साझा किया।
आई टी एस - द एजूकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आर पी चड्ढा ने इस अवसर पर अपनी प्रसन्नता जाहिर की और सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामना दी। आई टी एस- द एजुकेशन ग्रुप के वाइस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा ने सम्मिट के सभी आयोजको को बधाई दी तथा सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
सम्मिट दो सत्रों में आयोजित किया गया। प्रथम सत्र " हार्सनिंग इनोवेशंस इन बिजनेस डिसीजन मेकिंग: द पावर ऑफ ए आई एंड एम एल" पर आधारित था जिसमे मिस शिवानी सिंह, एमओसी नीति आयोग/ एआईसीटी एक्सपर्ट, डॉ राजन गुप्ता, डायरेक्टर डाटा साइंस, डच टेलीकॉम लि, मि अमिताभ पाठक, रीजनल हेड, आईसीआईसीआई बैंक, मि रितेश चंद्रा, एक्स बैंकर( रीजनल क्रेडिट हेड - येस बैंक) ने चर्चा में भाग लिया। द्वितीय सत्र में " नेविगेटिंग द चैलेंजेज ऑफ ए आई एंड एम एल इन बिजनेस: रिस्क्स, रोडब्लॉक्स एंड रियलिटीज"विषय पर पैनल डिस्कशन आयोजित किया गया जिसमे मिस रीतिका माथुर, पार्टनर, ह्यूमन कैपिटल कंसल्टिंग, ग्रांट थार्नटन भारत एलएलपी, मि सुजीत कुमार हेड, ह्यूमन रिसोर्स (मार्केटिंग) मैटिक्स फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल लि, मि विनय कौशिक, सीएचआरओ न्यूवर्ग इंजीनियरिंग लि, मुहम्मद रजा सिद्दीकी, वाइस प्रेसीडेंट, ब्लैक रॉक एवं मि राजीव सूता, वाइस प्रेसीडेंट (आई टी), उषा इंटरनैशनल लि ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।
इस एक दिवसीय सम्मिट में एन सी आर एवं देश के बिभिन्न संस्थानों एवं कॉर्पोरेट हाउस से वृहत संख्या में शिक्षक, रिसर्च स्कॉलर, बिजनेस प्रोफेशनल, सिविल सोसाइटी, सरकारी प्रतिनिधि एवं छात्रों ने भाग लिया। समिट का मुख्य उद्देश्य बिजनेस प्रोफेशनल को केवल मुनाफे के दृष्टिकोण से ही नही बल्कि समाज, पर्यावरण और सस्टेनेबल डेवलपमेंट को ध्यान में रखते हुए व्यवसाय को प्रोत्साहित करना और गुणवत्ता के साथ ग्लोबल मार्केट में अपना स्थान सुनिश्चित करना है।
सभी प्रतिभागी काफी प्रसन्न और उत्साहित थे साथ ही समिट से लाभान्वित महसूस कर रहे थे।
0 टिप्पणियाँ