मुख्य अतिथि गंभीर सिंह अपर जिलाधिकारी नगर के द्वारा विधिवत रिबन काट कर कैंप का शुभारंभ किया गया और इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा एम एम जी बल्ड बैंक , नेत्र विशेषज्ञ और कैंप में सहयोग करने वाले सभी डॉक्टर स्टाफ सिविल डिफेंस गाजियाबाद के वार्डेन को साधुवाद दिया गया
गंभीर सिंह द्वारा रक्तदान के लिए आए सभी लोगों का मनोबल बढ़ाते हुए बताया कि एक स्वस्थ व्यक्ति हर 6 महीने में एक बार रक्तदान कर के लोगो के जीवन को बचाने में अपना योगदान दे सकता है।इस कैंप का आयोजन भी एम एम जी हॉस्पिटल के ब्लड बैंक के सहयोग से किया गया है।
इस अवसर पर प्र.डिप्टी चीफ वार्डन अनिल अग्रवाल, प्र.डिविजनल वार्डन ए के जैन , प्र .डिप्टी डिविजनल वार्डन अशोक कुमार ,स्टाफ ऑफिसर रमन सक्सेना, आई सी ओ विनोद कुमार शर्मा, डॉक्टर किरण गर्ग महासचिव रेड क्रॉस, प्रणब कुमार , रविन्द्र जी, राहुल जी प्रसून जी आदि के साथ एसोसिएशन के भारी संख्या वार्डेन ने कैंप को सफल बनाने में अपना सहयोग किया। सिविल डिफेंस और अंसल प्लाजा ऑक्यूपेंटस एसोसिएशन द्वारा ब्लड बैंक के विनोद जी ,नेत्र विशेषज्ञ और अन्य डॉक्टर्स का विशेष आभार प्रकट किया गया
0 टिप्पणियाँ