गाजियाबाद भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा साइबर ठगी को लेकर देश के नागरिकों के मोबाइल पर अवेयरनेस स्कीम चलाई जा रही है इसके तहत लोगों को जागरुक कर साइबर ठगी से होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है
आज साइबर क्राइम कंट्रोल अवेयरनेस के अंतर्गत पहली वर्कशॉप का कार्यक्रम आर डब्ल्यू के महानगर अध्यक्ष वीरेश चन्द्र सिंह ने जी द्वारा संस्कार वर्ल्ड स्कूल राजनगर एक्सटेंशन में हुआ
जिसमें मुख्य वक्ता एवं चीफ़ गेस्ट सच्चिदानंद (एडिशनल कमिश्नर ऑफ़ पुलिस क्राइम एंड साइबर क्राइम ),श्रीमती पूनम मिश्राजी (असिस्टेंट कमिश्नर पुलिस), संतोष तिवारी (एस एच ओ साइबर सेल सिन्हा नी गेट सर्कल ), धरमपाल (एस एच ओनंदग्राम पुलिस स्टेशन) (सिटी ज़ोन ए आर डब्ल्यू ए अध्यक्ष) अरुण गुप्ता विरेश चंद एवं वार्ड 19 पूर्व पार्षद साक्षी नारंग उपस्थित रही