साहिबाबाद:- श्याम के इलाके की जिंदल मार्केट में ईवारा ज्वेलर्स की दुकान का वैदिक मित्रों के साथ हरियाणा जगाधरी के महंत विनोद नंद जी महाराज ने किया उन्होंने दुकान में स्वर्ण आभूषणों के कार्य में उन्हें दिन-रात तरक्की एवं धन प्राप्ति हो मंगल कामना की इस अवसर पर उन्होंने पहुंचकर दुकान के संचालक सीमा सोनी, संजीव सोनी ,अनमोल सोनी, सीमा सोनी, सुनीता सोनी, मुस्कान सोनी, राजीव सोनी आदि लोगो को दीर्घायु का आशीर्वाद भी प्रदान किया इस अवसर पर जिंदल मार्केट के सबवे दुकानदारों ने भी इस अवसर पर पहुंचकर दिन-रात फॉल फूलने का आशीर्वाद दिया उसके उपरांत आए हुए सभी लोगों को प्रसाद वितरण किया गया
0 टिप्पणियाँ