Ghaziabad :- राम चामेली चड्ढा विश्वास गर्ल्स कॉलेज की एनएसएस छात्राओं ने छात्र पुलिस अनुभवात्मक लर्निंग प्रोग्राम (SPEL) के दूसरे चरण के अंतर्गत परमजीत हॉल, पुलिस लाइन, कमिश्नरेट गाज़ियाबाद में आयोजित विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया।
इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक (DySP) श्री सच्चिदानंद एवं एसीपी (Ms. उपासना) ने छात्राओं को पुलिस सेवा में चयन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम और योग्यता मानदंड के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं को डीएसपी भर्ती प्रक्रिया की बारीकियों से अवगत कराते हुए बताया की कैसे एक सशक्त और सक्षम अधिकारी बना जा सकता है।
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने पुलिस सेवा से जुड़े विभिन्न पहलुओं को समझा और अपने करियर को इस दिशा में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित हुईं। अधिकारियों ने छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें परिश्रम, अनुशासन और आत्मविश्वास के साथ अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में महाविद्यालय की एनएसएस संयोजिका श्रीमती अंजू सिंह उपस्थित रहे।कॉलेज प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा छात्राओं को सशक्त बनाने की दिशा में यह एक सराहनीय प्रयास रहा।
0 टिप्पणियाँ