Hot Posts

6/recent/ticker-posts

योगी सरकार के जीरो टॉलरेंस नीति को यूपी में बलात्कारी लग रहे हैं महिला सुरक्षा व्यवस्था को पलीता पुलिस प्रशासन मोन :- डॉ शशि यादव

योगी सरकार के जीरो टॉलरेंस नीति को यूपी में बलात्कारी लग रहे हैं महिला सुरक्षा व्यवस्था को पलीता पुलिस प्रशासन मोन :- डॉ शशि यादव
Ghaziabad :- अयोध्या के मिल्कीपुर में पुलिस की लापरवाही से दलित बेटी का अपहरण कर बलात्कार कर हत्या करने के मामले में बेटी को न्याय दिलाने के लिए समाजवादी महिला सभा की जिलाध्यक्ष डॉ शशि यादव के नेतृत्व में नोएडा में कैण्डल मार्च निकाला उन्होंने मीडिया को बताया बलात्कार करने वाले दरिंदों को जनता के सामने चौराहे पर फांसी लगा देनी चाहिये बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ मोदी सरकार के नारे को बलात्कारियों ने जमीदोज कर दिया है योगी सरकार से अपील करती हूं  इस मामले में सक्त से सक्त कार्यवाही की जाए और दोषियों के घरों पर जल्द से जल्द बुलडोजर चलाया जाए पुलिस प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है इस कैण्डल मार्च में अंजलि श्रीवास्तव, दिशु भारद्वाज, नंदनी यादव, प्राची यादव, ख़ुशी यादव अनोखी श्रीवास्तव मुकेशसरी यादव, सगीता यादव, रितु यादव, ममता यादव, ममता, रंजू झा मुख्य रूप से शामिल हुई। देश की बेटी को न्याय मिले।  यह कैंडल मार्च नहीं आंदोलन है नारी शक्ति  निर्देशक  जिलाध्यक्ष डॉ शशि यादव समाजवादी पार्टी गौतमबुद्धनगर  महिला सभा के के साथ पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ