नोएडा :- पीडीए जन पंचायत का आयोजन समाजवादी महिला सभा के सयोजन में सेक्टर 63 ए, नोएडा में पीडीए चर्चा का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सामाजिक न्याय, आरक्षण, बेरोजगारी, महंगाई जाति जनगणना आदि मुद्दों को लेकर जागरूक किया गया। इस मौके पर समाजवादी महिला सभा की जिला अध्यक्ष डॉ शशि यादव ने कहा कि आज देश में महंगाई और बेरोजगारी गंभीर समस्या बड़ती जा रही है। बड़ी-बड़ी बातें करने वाली भाजपा सरकार महगाई और बेरोजगारी की समस्या से निस्तारण के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में देश और प्रदेश में महिला अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है। भाजपा सरकार में महिलाओं के हितों को दरकिनार किया जा रहा है।। इस मौके पर मुख्य रुप से पूर्व जिला अध्यक्ष फकीरचंद नागर , अमन यादव, कृष्ण गर्ग, मोहित यादव, कुमारी प्राची यादव, अक्षय चौधरी, पीतम यादव , अंजलि श्रीवास्तव , ईश्वर, राधेलाल, सत्य प्रधान, राजवीर प्रधान, प्रेमपाल यादव, प्रीतम कौर आदि। निर्देशक डॉक्टर शशि यादव जिलाध्यक्ष महिला सभा गौतमबुद्ध नगर समाजवादी पार्टी, पदधिकारियों सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ