Ghaziabad :- भारत विकास परिषद वसुंधरा वैशाली शाखा द्वारा सेक्टर 15 वसुंधरा एसजी पब्लिक स्कूल में पाच गरीब कन्याओं का सरल सामूहिक विवाह का आयोजन सनातन रीति रिवाज से किया गया
इस शादी का पूरा खर्चा हर जोड़ों को दैनिक उपयोग में आने वाली वस्तु भी दान की गई इस अवसर पर शाखा के अध्यक्ष हरीश मिश्रा जी द्वारा बताया गया कि बड़ी संख्या में लोगों ने इसमें मदद की है और परिषद द्वारा यह तीसरा वैवाहिक आयोजन है इस अवसर पर परिषद के संरक्षक राकेश अग्रवाल भाजपा नेता पूर्व पार्षद डॉ मनोज गोयल गौरव अग्रवाल रितु शर्मा सुरभि गुप्ता कुंतल वासने लोकेश कुमार आभा जिंदल रेनू बंसल शिव शंकर उपाध्याय डीएन सिंह कमल किशोर लोकेंद्र श्रीवास्तव प्रभात गुप्ता विकास बंसल नरेश अग्रवाल शशि बजाज अमित गोयल संजय रूस्तगी ममता शर्मा मीरा गुप्ता राजीव कुमार जितेंद्र सिंह संजीव धीमान सोम गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया
0 टिप्पणियाँ