Ghaziabad :-मान्य अखिलेश यादव के आव्हान पर पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी द्वारा चल रहे पीडीए जन पंचयात कार्यक्रम का आयोजन आज महिला सभा की जिला उपाध्यक्ष श्रीमती ममता यादव द्वारा छपरौला में हुआ।इस मौके पर दर्जनों महिलाओ ने पार्टी की सदस्यता ली। सभा की अध्यक्षता सुरेन्द्र नगर जी ने की और मंच संचालन विपिन सैन जी ने किया।
इस मौके पर समाजवादी पार्टी महिला सभा की जिला अध्यक्ष ने अपने बयान में कहा कि समाजवादी पार्टी पिछड़ों,दलितों, अल्पसंख्यकों एवं महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा,स्वस्थ्य, शिक्षा, रोजगार के लिए कटिबद्ध है। इसके साथ- साथ उन्होंने समाजवादी पार्टी की जब सरकार थी तो महिलाओं के लिए कार्यो को भी गिनवाया।
उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी ने रानी लक्ष्मी भाई सम्मान, 1090 हेल्पलाइन, महिला पेंशन,कन्या विद्याधन,लैपटॉप,108,102 अम्बुलेंश सेवा जैसी सेवाएं समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में हुई हैं। जिसमें मुख्य रूप सेअनिल यादव, सुनीता यादव, अक्षय चौधरी, अंजलि श्रीवास्तव, सुमित पंडित, सुशील नागर, सत्यपाल प्रजापति, सोनू यादव, सवीता यादव, कमंत यादव, संगीता यादव, सत्तों गोस्वामी, कुसम, गीता मवै, दिशू भारद्वाज, नंदनी यादव, डॉली यादव, अनामिका श्रीवास्तव, प्रेणा यादव
लवीश यादव सैकड़ों महिलाओं के साथ उपस्थित रहे, डॉक्टर शशि यादव, जिलाध्यक्ष महिला सभा गौतमबुद्ध नगर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ