Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आईटीएस डेंटल कॉलेज में कर्मचारियों के लिए विशेष, स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

Ghaziabad :- आईटीएस डेंटल कॉलेज, मुरादनगर गाजियाबाद ने अपने सभी कर्मचारियों के लिए दिनांक 28 फरवरी, 2025 को कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय राज नगर, गाजियाबाद के सहयोग से एक विशेष स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
 
कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय (ईएसआईसी) के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम एवं यशोदा अस्पताल, गाजियाबाद की चिकित्सकों की टीम ने इस शिविर में लगभग 150 से अधिक संस्थान के कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं निशुल्क जांच की तथा आवश्यक परामर्श दिया। आईटीएस - द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डॉ आर पी चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत सुबह 10 बजे से ही संस्थान के एक्टिविटी हॉल में ईएसआईसी के विशेषज्ञों ने संस्थान के स्वास्थ्य का गहन परीक्षण शुरू किया।
इसके साथ ही शिविर में आने वाले सभी कर्मचारियों को अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने के महत्व के बारे में जागरूक किया तथा जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य चिकित्सा सेवा प्रदान की गयी। इसके साथ ही विशेषज्ञों की टीम द्वारा सभी कर्मचारियों को बताया कि इम्युनिटी कमजोर होने की वजह से मौसमी बीमारियां और इन्फेक्शन उन्हें आसानी से अपना शिकार बना लेती है। इसलिए उन्हें पौष्टिक आहार ग्रहण करने पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए और तबियत खराब हो तो तुरंत ही विशेषज्ञ चिकित्सकों की सलाह अवश्य लें अन्यथा रोग जानलेवा हो जाता है। इसके बाद विशेषज्ञ चिकित्सकों ने कर्मचारियों को स्वच्छ स्वास्थ्य से संबंधित उनके प्रश्नों के उत्तर भी दिये।
 
इसके अतिरिक्त विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने सभी कर्मचारियों को ईएसआईसी द्वारा प्रदान किये जाने वाली सुविधाओं एवं उपचारों आदि के बारे में भी बताया। इसके बाद उन्होंने इस शिविर के आयोजन के लिए संस्थान द्वारा इस पहल की सराहना की।

आईटीएस - द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डॉ आर पी चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा की प्रेरणा से इस स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया। जिसके लिये संस्थान के सभी कर्मचारियों ने संस्थान का आभार प्रकट किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ