Ghaziabad :- आई0टी0एस0 (यू0 जी0 कैंपस) मोहननगर, गाजियाबाद में आज 6 से 7 मार्च 2025 तक चलने वाले दो दिवसीय टेक्निकल एवं मैनेजमेंट -यू0 जी0 फेस्ट "टेक्नोवेशन एंड बिज़ फिएस्टा-2025 " का आज शुभारम्भ किया गया। इस टेक्निकल एवं मैनेजमेंट-फेस्ट का उददेश्य आई0 टी0 एस0 स्नातक परिसर के बी0सी0ए0 तथा बी0बी0ए0 के छात्रों को एक सार्थक मच उपलब्ध कराना है जहां वे अपनी प्रतिभा, कल्पनाशीलता, सैद्धान्तिक ज्ञान तथा अनुप्रयोगों के प्रदर्शन के साथ-साथ आपस में मिलकर एक दूसरे की गतिविधियाँ को जाने तथा आपसी समझ विकसित कर सके।
समारोह का औपचारिक उद्घाटन आई0 टी0 एस0 समूह के चेयरमैन डॉ0 आर0 पी0 चढ़ढा, वाइस चेयरमैन श्री अर्पित चढ़ढा, आई0 टी0 एस0 के निदेशक (पी0आर0) श्री सुरेंदर सूद, आई0टी0 एस0 मोहन नगर (यू0 जी0 कैंपस) के निदेशक, डॉ0 सुनील कुमार पांडेय एवं आई0टी0एस0 (यू0 जी0 कैंपस) की वाइस प्रिंसिपल डॉ0 नैन्सी शर्मा द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन से हुआ। इस समारोह में आई0 टी0एस0 स्नातक परिसर के बी0सी0ए0 एवं बी0बी0ए0 के लगभग 2500 छात्रों ने भाग लिया।
आई0 टी0 एस0 समूह के वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चढ़ढा ने अपने सन्देश में छात्रों द्वारा इस प्रतियोगिता में भाग लेने पर संतोष व्यक्त किया। उनहोंने सभी प्रतियोगियों को संबोधित करते हुए कहा कि आई0 टी0 एस0 समूह इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से छात्रों में आपसी समझ तथा एक स्वस्थ प्रतियोगितापरक वातावरण में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का सुअवसर प्रदान करता है।
आई0टी0एस0 (यू0 जी0 कैंपस) के निदेशक डॉ0 सुनील कमार पाण्डेय ने सभी छात्रों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि इस काल खंड में नवीन तकनीकों एवं व्यवसाय जगत में उनके अनुप्रयोगों कि महत्ता बढ़ रही है इनोवेशन एवं क्रियाशीलता के लिए बहुत अवसर उपलब्ध हो रहे हैं। तथा कहा कि आज जिस प्रकार के शोध एवं विकास चल रहे हैं उससे प्रतीत होता है कि तकनीक को समाज के प्रत्येक व्यक्ति से जोड़ दिया जायेगा और जो निश्चित रूप से निकट भविष्य में कियान्वयित होगा। उन्होंने कहा कि इन नवीन धाराओं को समझने एवं उन एर केन्द्रित होकर कार्य करने की आवश्यकता है।
स्नातक परिसर की वाईस प्रिंसिपल डॉ0 नैंसी शर्मा ने सूचना, संचार एवं प्रबंधन के महत्व पर चर्चा करते हुए छात्रों को प्रतियोगिता में उत्कृठ प्रदर्शन करने की अपेक्षा जताई । और साथ ही बेहतर प्रदर्शन करते हुए निरंतर आगे बढ़ते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
समस्त छात्रों एवं प्रतियोगियों को शुभकामनाएं देते हुए मुख्य रूप से इस उत्सव की आयोजन सामिति के सदस्यों डा0 संदीप गर्ग, प्रोफेसर नूपुर सिद्ध, डॉ0 नीरज जैन एवं प्रोफेसर सरोज कुमारी एवं छात्रों के योगदान की प्रसंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन छात्रों को आपस में टीम भावना, आयोजन की बारीकियाँ तथा संवाद के साथ-साथ आपस में एक दूसरे को समझने का स्वर्णिम अवसर प्रदान करते हैं।
दो दिन चलने वाले इस समारोह में कुल 26 प्रतियोगिताओं को सम्मिलित किया गया है । जिसमे सी प्रोग्रामिंग, जावा प्रोगामिग, पोस्टर प्रजेन्टेशन, सुडौकू, लैन गेमिंग, प्रोजेक्ट प्रपोजल, वेब पेज डिजाइनिंग, आई0 टी0 क्विज, वीड़ियोगफी आदि सम्मिलित किये गए हैं । प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट्स एवं मेडल्स पुरूस्कार के रूप मे प्रदान किये गए। ओवरनाइट प्रोग्रामिंग मे 75 छात्रों ने भाग लिया जिसमे 3 -3 छात्रों कि प्रथम ३ शीर्ष स्थानों को नगद पुरस्कार के साथ साथ प्रमाणपत्र एवं मैडल प्रदान किये गए। कार्यक्रम के लेन गेमिंग एवं ट्रेज़र हंट प्रतियोगिताओं में सर्वाधिक ५५० से भी छात्रों ने भाग लिया।
0 टिप्पणियाँ